अमेरिकी टैरिफ पर PM Modi का ट्रंप को करारा जवाब, कहा- हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने...

    PM Modi On Made in India Semiconductor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में देश की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं और प्रगति को लेकर एक नया दृष्टिकोण पेश किया. उन्होंने न सिर्फ भारत की आर्थिक स्थिति पर आत्मविश्वास भरा संदेश दिया, बल्कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में देश की बड़ी उपलब्धियों और भावी योजनाओं का भी खुलासा किया.

    PM Modi befitting reply to Trump on US tariff said we can turn even a fast flowing stream
    Image Source: ANI

    PM Modi On Made in India Semiconductor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में देश की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं और प्रगति को लेकर एक नया दृष्टिकोण पेश किया. उन्होंने न सिर्फ भारत की आर्थिक स्थिति पर आत्मविश्वास भरा संदेश दिया, बल्कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में देश की बड़ी उपलब्धियों और भावी योजनाओं का भी खुलासा किया.

    इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भारत में बने पहले सेमीकंडक्टर चिप की घोषणा करते हुए कहा कि "साल 2025 के अंत तक बाजार में पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध होगा." यह कदम भारत को टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग के वैश्विक मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी छलांग माना जा रहा है.

    तेज बहाव को मोड़ने वाला भारत

    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जोरदार शब्दों में कहा, "हम ठहरे हुए पानी में कंकड़ फेंकने वाले लोग नहीं हैं. हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने की ताकत रखते हैं." यह बयान न सिर्फ भारत की बदलती वैश्विक भूमिका का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश अब सिर्फ बदलाव का हिस्सा नहीं, बल्कि बदलाव का नेतृत्व कर रहा है.

    EV निर्यात में 100 देशों का लक्ष्य

    प्रधानमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि भारत जल्द ही 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्यात करेगा. उन्होंने बताया कि देश की प्रगति सिर्फ आयात पर निर्भर नहीं है, बल्कि रिसर्च और इनोवेशन पर आधारित है. सरकार ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अनेक नीतिगत सुधार किए हैं और नए प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं.

    आत्मनिर्भर भारत की ओर तेज़ी से कदम

    पीएम मोदी ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद भारत ने अपनी आर्थिक बुनियाद को मजबूत बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा घटकर 4.4% तक आने का अनुमान है और भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौटी है.

    6G और अंतरिक्ष की ओर भारत

    उन्होंने बताया कि भारत में मेड इन इंडिया 6G पर भी तेज़ी से काम हो रहा है. साथ ही भारत ने पिछले 11 वर्षों में 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन पूरे किए हैं. आने वाले समय में गगनयान मिशन के तहत भारत अपने अंतरिक्ष यात्रियों को भी अंतरिक्ष में भेजेगा.

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी नेवी का हाल बेहाल! आकाश के बाद जल में भी ताकत बढ़ाएगा भारत, ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ को मिली हरी झंडी