PM Modi On Operation Sindoor: भारत की संसद इन दिनों एक अहम और संवेदनशील विषय पर चर्चा कर रही है, ऑपरेशन सिंदूर. सोमवार से शुरू हुई बहस ने सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई की रूपरेखा पेश नहीं की, बल्कि इसने राजनीतिक ध्रुवीकरण, राजनयिक दृष्टिकोण और आंतरिक सुरक्षा पर जवाबदेही जैसे गंभीर प्रश्नों को भी उजागर किया है.
आज भी लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर बहस जारी रहेगी. दोनों सदनों में 16-16 घंटे चर्चा के लिए निर्धारित किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह मुद्दा सिर्फ एक ‘ऑपरेशन’ नहीं, बल्कि भारत की आंतरिक और वैश्विक नीति की परीक्षा बन चुका है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समापन भाषण शाम को होना है, जिससे संसद के इस विशेष सत्र को और भी निर्णायक मोड़ मिलने की संभावना है.
प्रधानमंत्री ने सराहे मंत्रियों के तथ्यपूर्ण भाषण
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषणों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि इन भाषणों ने न सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, बल्कि भारत की वैश्विक स्थिति और संप्रभुता का स्पष्ट चित्र प्रस्तुत किया.
‘पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर’
विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में पाकिस्तान को लेकर भारत के कदमों को विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैसे इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने दुनिया को यह बता दिया कि हमारी "रेड लाइन" क्या है, और जब वह पार होती है तो भारत जवाब देने से पीछे नहीं हटता.
कांग्रेस पर भाजपा का हमला
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष पाकिस्तान का "बचावकर्ता" बन गया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयानों को ‘लश्कर-ए-राहुल’ कहकर कटाक्ष किया, जिससे सदन में हलचल तेज हो गई.
ये भी पढ़ें- ग्रैंड मुफ्ती की पहल रंग लाई! केरल की बेटी को यमन में मिला इंसाफ, टली फांसी की सजा