हवाई यात्रा को लेकर आमतौर पर लोग सुरक्षा को प्राथमिकता मानते हैं, लेकिन तकनीकी खराबियां कभी-कभी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सफर को भी चुनौतीपूर्ण बना देती हैं. अमेरिका के टेक्सास स्थित अर्लिंगटन एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक छोटे विमान के लैंडिंग गियर ने हवा में उड़ान के दौरान ही जवाब दे दिया. स्थिति गंभीर थी, लेकिन पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट की तत्परता ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया.
रनवे पर बिछाया गया फोम, फिर कराई गई 'बेली लैंडिंग'
पायलट ने जैसे ही लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी की सूचना दी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और फायर सेफ्टी टीम एक्टिव हो गई. विमान को सुरक्षित उतारने के लिए रनवे पर विशेष फायर फोम छिड़का गया, जिससे लैंडिंग के दौरान घर्षण कम हो सके. आखिरकार, पायलट ने बेली लैंडिंग यानी विमान के निचले हिस्से के बल लैंडिंग कराई.
इस दौरान विमान में तीन लोग सवार थे, जो घटना के बाद बिना किसी चोट के सुरक्षित बाहर निकल आए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को सतर्कता से रनवे पर फिसलते हुए देखा जा सकता है.
क्या होती है बेली लैंडिंग?
बेली लैंडिंग उस स्थिति को कहा जाता है, जब विमान अपने लैंडिंग गियर (चक्के) को पूरी तरह खोलने में असमर्थ होता है और मजबूरी में अपने शरीर के निचले हिस्से से रनवे पर उतरता है. यह एक जोखिम भरा कदम होता है, क्योंकि ज़रा सी चूक विमान को पलट सकती है या उसमें आग लग सकती है.
इस तरह की लैंडिंग में सबसे अहम होता है पायलट का अनुभव और आत्मसंयम. सही निर्णय लेने पर यह दुर्घटना जानलेवा साबित नहीं होती, जैसा कि इस केस में देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः मुस्लिम मुल्क में ओवैसी ने दिखाया रौद्र रूप, शहबाज-मुनीर की बखिया उधेड़ दी!