कीमत 2.18 हजार करोड़, 1.26 लाख लीटर फ्यूल.. जानें अहमदाबाद में क्रैश हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की पूरी स्टोरी

    Plane Crash In Ahmedabad: गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक भयानक विमान हादसा हुआ. एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, जो लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    Plane Crash In Ahmedabad all details of boeing 787 dreamliner
    Image Source: ANI

    Plane Crash In Ahmedabad: गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक भयानक विमान हादसा हुआ. एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, जो लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा मेघानी नगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के ऊपर हुआ, जहां विमान के कुछ हिस्से गिरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे.

    हादसे में भारी जनहानि, एक यात्री बचे

    एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 241 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इसी विमान में सवार थे और उनकी भी इस हादसे में मृत्यु हो गई. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी है कि इस घटना में एक ही यात्री विश्वास कुमार रमेश जिंदा बचा है, जो फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है. विमान में कुल 169 भारतीय यात्री थे.

    हादसे के कारण और नुकसान

    टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर विमान अचानक तेज गति से नीचे गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई, जिससे विमान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. विमान के कुछ हिस्से बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गए, जिससे हॉस्टल की मेस और आसपास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा. मेस में उस वक्त कई छात्र भोजन कर रहे थे, जिनमें से कुछ घायल भी हुए हैं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने अभी तक किसी छात्र या आम नागरिक के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है.

    अस्पतालों में मची अफरा-तफरी

    हादसे के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर घायल यात्रियों के परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई है. परिजन अपने रिश्तेदारों की तलाश में भटक रहे हैं और अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अंदर जाने पर रोक लगा दी है. अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और कई निजी चिकित्सक भी राहत कार्य में लगे हैं.

    बोइंग 787 ड्रीमलाइनर: उन्नत तकनीक का विमान

    जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर है, जिसे दुनिया के बेहतरीन और अत्याधुनिक यात्री विमानों में गिना जाता है. इसकी लंबाई 56 मीटर, ऊंचाई 17 मीटर, और पंखों की चौड़ाई लगभग 60 मीटर है. इसमें दो इंजन लगे हैं, जिनकी वजह से यह 954 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसके अलावा इसकी ईंधन क्षमता 1,26,000 लीटर है और यह 13,620 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस विमान की सीटिंग कैपेसिटी 250 से अधिक है, और इसकी कीमत लगभग 2.18 हजार करोड़ रुपये है. हादसे वाला विमान करीब 12 साल पुराना था.

    हादसे के बाद का दृश्य और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद लगी आग इतनी भीषण थी कि इससे आसपास की एक बहुमंजिला इमारत भी बुरी तरह प्रभावित हुई. इस हादसे के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली है. एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी से जुटे हुए हैं.

    ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट से लेकर रनवे तक, फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले इस सब चीजों को किया जाता है चेक, क्या है पूरा प्रोसेस?