नई दिल्ली में आयोजित BTIndia@100 समिट के मंच से भारत के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ कहे जाने पर तीखा पलटवार किया. उनकी आवाज़ में आत्मविश्वास था और शब्दों में भारतीय आत्मा की दृढ़ता.
गोयल ने न सिर्फ भारत की आर्थिक ताकत का दमदार बखान किया, बल्कि यह भी साफ किया कि दुनिया की कोई ताकत भारत को झुका नहीं सकती. उन्होंने यह बात एक ऐसे समय पर कही है जब वैश्विक मंचों पर भारत की स्थिति पहले से कहीं अधिक सशक्त मानी जा रही है.
आज तक कोई भारत को झुका नहीं सका
जब मंच पर उनसे डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो पीयूष गोयल ने दो टूक शब्दों में जवाब दिया, "आज तक ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो भारत को झुका पाए."
यह महज़ एक जवाब नहीं था, बल्कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास, संघर्ष, और निरंतर आगे बढ़ने की जिद्द का प्रतीक बन गया. गोयल ने स्पष्ट किया कि भारत अब वो देश नहीं रहा जिसे कोई भी हल्के में ले सके.
वो बोले, “हम 21वीं सदी में एक ऐसी अर्थव्यवस्था हैं जो वैश्विक विकास में अहम भूमिका निभा रही है. हम उस दौर में हैं जहां भारत की अर्थव्यवस्था को नकारना, अपने आपको धोखा देने जैसा है.”
भारत बन चुका है वैश्विक विकास का इंजन
पीयूष गोयल ने भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति को न सिर्फ मजबूती से पेश किया बल्कि कई आंकड़ों और तथ्यों के साथ यह भी बताया कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, आज भारत ग्लोबल ग्रोथ में 16% योगदान दे रहा है. भारत ने इस तरह के कई बदलाव देखे हैं और भारत का इतिहास हजारों साल का है. इस समय दुनिया ही नहीं बल्कि भारत भी ट्रेड के नई रास्तों पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में आपदा को अवसर में बदलने के कई उदाहरण हैं."
'आपदा को अवसर में बदलने वाला भारत'
केंद्रीय मंत्री गोयल ने यह भी बताया कि भारत वो देश है जो हर चुनौती को एक अवसर में बदलने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि भारत ने बार-बार खुद को विपरीत परिस्थितियों से निकालकर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
उन्होंने कहा, "हमने महामारी से लेकर वैश्विक मंदी तक, हर संकट को अपने नवाचार, आत्मनिर्भरता और वैश्विक सोच से अवसर में बदला है. भारत के पास वह दृष्टि और धैर्य है, जिससे वह न सिर्फ खुद के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए समाधान प्रस्तुत करता है."
डेड इकोनॉमी दोहराने पर राहुल गांधी पर हमला
इस दौरान पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की विवादित टिप्पणी ‘डेड इकोनॉमी’ को दोहराने को "शर्मनाक" बताया.
उन्होंने कहा, "जब देश का एक नेता, विशेषकर विपक्ष का नेता, दुनिया के सामने अपने ही देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली बातें करता है, तो वह केवल सरकार की आलोचना नहीं कर रहा होता, वह भारत के गौरव को ठेस पहुंचा रहा होता है."
गोयल ने कहा कि राहुल गांधी का ऐसा व्यवहार केवल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक उपलब्धियों को नीचा दिखाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक कभी उन नेताओं को माफ नहीं करेगा जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को धूमिल करते हैं.
ये भी पढ़ें- नोबेल पुरस्कार लेकर ही मानेंगे ट्रंप! अब खत्म कराएंगे 37 साल पुरानी जंग, दोनों देशों के नेताओं से मिलेंगे