हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान और वहां की सैन्य एवं राजनीतिक नेतृत्व पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से आए युद्ध जैसे बयानबाजी के संदर्भ में आया है.
ओवैसी ने अपने बयान में पाकिस्तान को एक "नाकाम राष्ट्र" करार देते हुए कहा कि वहां के कुछ नेता न केवल उकसाने वाली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि वे इस्लाम की मूल शिक्षाओं से भी भटक चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमानों ने 1947 में ही यह तय कर लिया था कि वे इसी देश का हिस्सा रहेंगे.
भारत हमारा था, है और रहेगा- ओवैसी
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा: "हमने 1947 में ही तय कर लिया था कि हम भारत में रहेंगे. हमने जिन्ना की विचारधारा को अस्वीकार किया था. भारत हमारा घर है और इंशाअल्लाह, हमेशा रहेगा. पाकिस्तान में बैठकर जो लोग बकवास करते हैं, वे न इस्लाम को समझते हैं और न ही उसके उसूलों को."
पाकिस्तान में सामाजिक विभाजन पर टिप्पणी
ओवैसी ने पाकिस्तान में मुहाजिरों, पठानों, और अन्य सामाजिक समूहों के साथ होने वाले भेदभाव पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि, "आप एक ऐसे देश में रहते हैं जहां लोग जातीय पहचानों में बंटे हुए हैं. देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है, सीमाएं अस्थिर हैं, और अफगानिस्तान एवं ईरान के साथ संबंध भी तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है जो अपनी आंतरिक समस्याओं को सुलझाने में असमर्थ है."
भारत में सांप्रदायिक एकता ही हमारी ताकत
ओवैसी ने अपने भाषण में इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत में कुछ ताकतें आपसी सौहार्द बिगाड़ना चाहती हैं और आतंकी घटनाओं का उपयोग समाज में विभाजन पैदा करने के लिए कर रही हैं.
उन्होंने कहा: "पहलगाम का हमला पूरे देश के लिए सदमे जैसा है. लेकिन इसका जवाब हमें एकजुट होकर देना है, न कि आपसी नफरत से. जो लोग इस समय हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे उठाते हैं, वे अनजाने में उन ताकतों की मदद कर रहे हैं जो भारत को अस्थिर करना चाहते हैं."
केंद्र को AIMIM का समर्थन
सरकार की आलोचना करने के लिए पहचाने जाने वाले ओवैसी ने इस बार केंद्र सरकार को स्पष्ट समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में अगर सरकार कोई ठोस कार्रवाई करती है, तो उनकी पार्टी पूरा सहयोग करेगी.
उन्होंने कहा: “यह समय राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करने का है. जो निर्दोष नागरिक मारे गए हैं, उनके न्याय के लिए जो भी कदम आवश्यक होगा, हम उसका समर्थन करेंगे.”
ये भी पढ़ें- 'हमें साझेदार चाहिए, उपदेश देने वाले नहीं...' पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एस जयशंकर ने यूरोप को घेरा