पेटीएम-फोनपे हो गया बंद तो कैसे करेंगे पेमेंट? जान लीजिए ये तरीका वर्ना धोने पड़ेंगे बर्तन!

यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण देशभर में करोड़ों लोगों को भुगतान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Paytm-PhonePe shut down how will you make payments Know this method
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण देशभर में करोड़ों लोगों को भुगतान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस समस्या के चलते 10 बैंकों से भुगतान नहीं हो सका, जिससे यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ढाई घंटे में इस समस्या का समाधान कर लिया. लेकिन अगर भविष्य में ऐसा फिर से हो, तो आपके पास क्या विकल्प हैं?

एक अच्छा विकल्प है - इंटरनेट बैंकिंग

अगर यूपीआई (पेटीएम, गूगलपे, फोनपे) काम नहीं कर रहा है और आपके पास कैश भी नहीं है, तो एक अच्छा विकल्प है इंटरनेट बैंकिंग. आप एनईएफटी (NEFT) या आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से आसानी से छोटे से लेकर बड़े अमाउंट तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इन सुविधाओं का उपयोग करके आप यूपीआई की परेशानी के बावजूद भुगतान कर सकते हैं.

एटीएम से भी पैसे निकालने की एक और सुविधा

इसके अलावा, आजकल एटीएम से भी पैसे निकालने की एक और सुविधा है. कई बैंक आपको बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने का विकल्प देते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ ओटीपी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी, और आप आसानी से कैश निकाल सकते हैं. फिर आप उस पैसे का उपयोग अपने भुगतान के लिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः 29 मार्च को राशि परिवर्तन करेंगे शनि, बनेगा ये दुर्लभ संयोग; जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर