बिग-बॉस के बाद लॉफ्टर शेफ में खाना बनाते हुए नजर आएंगे पवन सिंह, बोले ऐसा खाना बनाउंगा...

    Pawan Singh in Laughter Chef 3: कलर्स टीवी का सुपरहिट कुकिंग-विद-कॉमेडी रियलिटी शो Laughter Chefs 3 इस बार पहले से भी ज्यादा धूम मचा रहा है. हर एपिसोड में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की नोकझोंक, किचन में होने वाली कॉमिक गड़बड़ियां और हंसी के ठहाके दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं. 

    Pawan Singh Entry in Laughter Chef season 3 after bigg boss
    Image Source: Social Media

    Pawan Singh in Laughter Chef 3: कलर्स टीवी का सुपरहिट कुकिंग-विद-कॉमेडी रियलिटी शो Laughter Chefs 3 इस बार पहले से भी ज्यादा धूम मचा रहा है. हर एपिसोड में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की नोकझोंक, किचन में होने वाली कॉमिक गड़बड़ियां और हंसी के ठहाके दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं. 

    इस सीजन में देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, जन्नत ज़ुबैर और तेजस्वी प्रकाश जैसे कई बड़े नाम किचन में अपना टैलेंट और कॉमेडी दोनों दिखा रहे हैं. लेकिन अब शो की मस्ती को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए भोजपुरिया सुपरस्टार और टीआरपी किंग पवन सिंह धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. उनका नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

    किचन में पवन सिंह की धांसू एंट्री, बढ़ेगी हंसी की गर्मी

    कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें पवन सिंह का मज़ेदार अंदाज़ सभी का दिल जीत रहा है. वीडियो में कृष्णा अभिषेक, पवन से मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं. पवन जी, मैं सब कर लेता हूं… बस एक काम नहीं आता प्याज काटना.  इस पर पवन सिंह तुरंत अपनी भोजपुरी स्टाइल में बोलते हैं. मैं काट देता हूं और फिर वे सीधे कृष्णा के किचन स्टेशन पर जाकर प्याज काटने लगते हैं. यह देखकर कश्मीरा शाह मज़ाक उड़ा देती हैं. ये तो झूठ बोलकर सबसे काम करवाता है. अली गोनी भी तंज कसते हुए कहते हैं. ये तो गेस्ट हैं हमारे… और प्याज ये काट रहे हैं. लेकिन पवन सिंह का जवाब पूरे दृश्य का हाइलाइट बन जाता है. ऐसा चोखा खिला देंगे कि तीन दिन बाथरूम से बाहर नहीं आएंगे. उनका यह डायलॉग सोशल मीडिया पर छा गया है, और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    फैंस में एक्साइटमेंट, सोशल मीडिया पर छाया प्रोमो

    जैसे ही पवन सिंह ने प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, कमेंट सेक्शन में फैंस टूट पड़े. एक यूजर ने लिखा टीआरपी किंग आ गए. दूसरे ने कहा इस एपिसोड को मैं बिल्कुल मिस नहीं करूंगा. एक फैन ने बड़ा दावा किया भैया जहां जाते हैं, वहां आग लगा देते हैं. स्पष्ट है कि पवन सिंह की एंट्री से Laughter Chefs 3 की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss Season 19: घर से बाहर निकलते ही ट्रॉमा में चली गईं तान्या मित्तल? बोलीं- 105 दिन झूठ कहा गया