Bigg Boss Season 19: घर से बाहर निकलते ही ट्रॉमा में चली गईं तान्या मित्तल? बोलीं- 105 दिन झूठ कहा गया

    Bigg Boss Season 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल भावनात्मक रूप से बेहद कमजोर महसूस कर रही हैं. शो ने उन्हें जितनी पहचान दी, उतना ही मानसिक दबाव भी. बाहर आते ही पैपराजी ने जब उनसे बात की, तो तान्या ने अपने अंदर चल रहे डर और उलझन को खुलकर सामने रखा.

    Bigg Boss Season 19 Tanya Mittal Got emotional in front of paparazzi
    Image Source: Social Media

    Bigg Boss Season 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल भावनात्मक रूप से बेहद कमजोर महसूस कर रही हैं. शो ने उन्हें जितनी पहचान दी, उतना ही मानसिक दबाव भी. बाहर आते ही पैपराजी ने जब उनसे बात की, तो तान्या ने अपने अंदर चल रहे डर और उलझन को खुलकर सामने रखा.

    मंगलवार को स्पॉट हुईं तान्या से जब पूछा गया कि सलमान खान के तारीफ करने पर उन्हें कैसा लगा, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. तान्या ने कहा “मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि मेरा नाम बना है या मैंने कुछ गलत किया है, क्योंकि अंदर तो मुझे हर वक्त बुरा ही बोला जा रहा था.”

    105 दिन झूठ कहा, इंसान टूट जाता है 

    तान्या ने बताया कि घर के अंदर लगातार ताने और आरोपों ने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर छोड़ा है. उन्होंने कहा जो लोग बाहर से आ रहे थे, वो भी मेरा मजाक उड़ा रहे थे. घरवाले भी ताने मार रहे थे. 105 दिन अगर किसी को झूठा कहा जाए, इंसल्ट किया जाए, तो एक समय बाद आप खुद भी मानने लगते हो कि शायद मैं गलत ही हूं. इस सबने मुझे अंदर से हिला दिया है. तान्या ने माना कि शो ने उन्हें ट्रॉमा में डाल दिया है और वो लगातार इस मानसिक बोझ से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं.

    मुझे डॉक्टर से मिलना चाहिए, मां के पास जाना चाहि

    भावुक होती तान्या ने बताया कि घर लौटते ही उन्होंने अपने भाई से कहा कि उन्हें मां के पास ले जाया जाए या किसी डॉक्टर से मिलना चाहिए. उन्होंने कहा मैं अभी भी तय नहीं कर पा रही कि शो मेरे लिए अच्छा रहा या बुरा. घर के अंदर कही गई बातें मेरे दिमाग से निकल नहीं रही हैं. मेरे घरवालों ने हमेशा मुझे इज्जत दी है, ऐसे में जब कोई उन्हें बाउंसर बोलता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है. ये सभी मेरे भाई जैसे हैं.

    ग्वालियर की रहने वाली हैं तान्या

    तान्या मित्तल मध्यप्रदेश के शहर ग्वालियर से आती हैं. शो में उन्होंने कई बड़े और विवादित दावे किए थे, जिसके कारण वे चर्चा में रहीं.उनके इन बयानों पर स्टैंडअप कॉमेडियन्स, सलमान खान और घर के कई कंटेस्टेंट्स ने मजाक भी बनाया था. इन्हीं तानों और मजाकों ने मिलकर आज उन्हें ट्रॉमा की स्थिति में पहुंचा दिया है.

    यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने मचाई धूम, अब इस मूवी में भी काटेंगे बवाल, फैंस को है बेसब्री से इंतजार