पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार रात मछली गली के पास हुई, जब गुस्से में आकर विजेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
पुलिस के मुताबिक, जानकारी मिलते ही एसडीपीओ-2 साकेत कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने पाया कि विवाद के कारण पति ने पत्नी पर सिलबट्टे से चार-पाँच बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. पुलिस अब आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण क्या था?
मृतका प्रीति कुमारी और विजेंद्र कुमार की शादी केवल दो साल पहले 2024 में हुई थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही प्रीति साईं शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए राजा बाजार गई थी, जहां उसने डांस किया. घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बुरी तरह बढ़ गया. इसी विवाद में विजेंद्र ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार
घटना के बाद प्रीति के पिता ने विजेंद्र पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच चल रही है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने इस वारदात को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: एटा में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला