पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, रनवे छोटा पड़ा तो ओवरशूट कर गया इंडिगो का विमान; जानिए फिर क्या हुआ

    दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2482 की लैंडिंग के दौरान एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई.

    Patna airport IndiGo plane overshot
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ी घटना घटते-घटते रह गई. दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2482 की लैंडिंग के दौरान एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पायलट ने रनवे की लंबाई को लेकर संदेह जताया और इसे सही समय पर महसूस कर विमान को दोबारा उड़ाने का निर्णय लिया. इस सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जिससे सभी 173 यात्रियों की जान बच गई.

    रनवे ओवरशूट का खतरा

    फ्लाइट जब पटना एयरपोर्ट के रनवे के पास आ रही थी, तब पायलट को यह अंदेशा हुआ कि रनवे की लंबाई पूरी लैंडिंग के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसी स्थिति में विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो पाती, यह संदेह था. अगर पायलट ने सही समय पर निर्णय नहीं लिया होता, तो विमान पटना के पोलो रोड स्थित मंत्रियों और अधिकारियों के आवास से टकरा सकता था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था.

    पायलट की समझदारी ने बचाया दिन

    पायलट ने एरियल सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत तुरंत फैसला लिया और विमान को सुरक्षित रूप से दोबारा उड़ाने का आदेश दिया. इस 'गो-अराउंड' प्रक्रिया के बाद विमान कुछ मिनटों तक हवा में रहा और फिर से लैंडिंग की कोशिश की. इस बार विमान ने बिना किसी समस्या के सुरक्षित लैंडिंग की और सभी 173 यात्रियों को सही-सलामत एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. हालांकि, इस दौरान विमान में सवार कई यात्रियों को झटका महसूस हुआ, जिससे घबराहट फैल गई थी, लेकिन पायलट की सूझबूझ ने उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाला.

    पटना एयरपोर्ट की स्थितियां और पिछले हादसे की यादें

    पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और इसे ध्यान में रखते हुए पायलटों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है. हालांकि इस घटना में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, लेकिन पटना के एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय मौसम या अन्य कारणों से लैंडिंग में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इस घटनाक्रम ने 25 साल पहले हुए पटना विमान हादसे की यादें भी ताजा कर दीं, जब एलायंस एयर का एक विमान पटना के गर्दनीबाग इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस हादसे में 66 से अधिक लोगों की जान गई थी.

    ये भी पढ़ेंः 16 जुलाई का राशिफल: जानें किस राशि के लिए रहेगा शुभ और किसके लिए चुनौतियां