विमान यात्रा को लेकर सुरक्षा और शिष्टाचार की जितनी अपेक्षा की जाती है, कुछ असंवेदनशील यात्रियों की वजह से वह बार-बार तार-तार हो रही है. ताजा मामला दिल्ली से शिर्डी जा रही इंडिगो फ्लाइट का है, जहां नशे में धुत एक यात्री ने महिला एयर होस्टेस से अभद्रता की. शिर्डी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
टॉयलेट के पास की बदसलूकी, एयर होस्टेस ने तुरंत की शिकायत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने फ्लाइट के दौरान टॉयलेट के पास महिला क्रू मेंबर को अनुचित तरीके से छुआ. पीड़िता ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी क्रू मैनेजर को दी, जिसके बाद मामले को एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों के हवाले किया गया. मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि आरोपी ने शराब पी रखी थी. इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हमारी दिल्ली-शिर्डी फ्लाइट 6E 6404 में एक यात्री ने हमारी क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार किया. फ्लाइट के उतरते ही उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.”
पिछले एक साल में फ्लाइट्स में महिला कर्मियों और यात्रियों से छेड़छाड़ की कई घटनाएं
क्या हवाई यात्रा में महिलाएं सुरक्षित हैं?
इन घटनाओं से साफ है कि विमान यात्रा के दौरान महिला यात्रियों और क्रू के साथ असभ्य व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. शराब के नशे में बदतमीजी, व्यक्तिगत सीमाओं का उल्लंघन और अनुचित टिप्पणियां एक खतरनाक ट्रेंड बनती जा रही हैं. ज़रूरत है कि एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों में सख्त रुख अपनाएं और दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें, ताकि महिलाएं अपने कार्यस्थल या यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस कर सकें.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने जीता पीएम मोदी का भी दिल, जानिए 14 साल के क्रिकेटर की तारीफ में प्रधानमंत्री ने क्या कहा