पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत और लगभग 30 यात्री घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए.
राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस और स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से बर्धमान मेडिकल कॉलेज और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग किया गया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल पैदा कर दिया.
हादसे की संभावित वजह और जांच
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. हालांकि, हादसे की सटीक वजह का पता अभी नहीं चला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज़ रफ्तार इस दुर्घटना की मुख्य वजह हो सकती है. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है, ताकि हादसे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: गोद में लैपटॉप, जेब में मोबाइल रखने से स्पर्म काउंट कम होने का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा