परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’, अक्षय कुमार हुए काफी परेशान; निकल आया था रोना

    Hera Pheri 3:'बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ सीरीज़ एक बार फिर सुर्खियों में है—लेकिन इस बार किसी मजेदार डायलॉग या सीन को लेकर नहीं, बल्कि फिल्म की मूल तिकड़ी में से एक किरदार के हटने को लेकर.

    Paresh rawal left hera pheri 3 why akshay send legal notice
    Image Source: Social Media

    Hera Pheri 3:'बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ सीरीज़ एक बार फिर सुर्खियों में है—लेकिन इस बार किसी मजेदार डायलॉग या सीन को लेकर नहीं, बल्कि फिल्म की मूल तिकड़ी में से एक किरदार के हटने को लेकर.

    परेश रावल ने छोड़ी फिल्म, टूटी फैंस की उम्मीदें

    बाबू भैया' के किरदार से अमिट छाप छोड़ने वाले परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से किनारा कर लिया है. फिल्म में 'राजू' बने अक्षय कुमार और 'श्याम' बने सुनील शेट्टी अब भी जुड़े हुए हैं, लेकिन परेश रावल के हटने से इस क्लासिक तिकड़ी में दरार आ गई है.

    प्रियदर्शन का खुलासा: अक्षय हुए भावुक

    फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की और बताया कि अक्षय कुमार इस खबर से बेहद आहत हुए. उन्होंने कहा कि फिल्म के अनाउंसमेंट के लिए टीज़र शूट होना था जिसे IPL फाइनल के दौरान रिलीज किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही परेश के हटने की खबर ने सबको झटका दे दिया. प्रियदर्शन के मुताबिक, जब अक्षय को यह पता चला, तो वे इतने भावुक हो गए कि रो पड़े और पूछने लगे, “परेशजी ने ऐसा क्यों किया?”

    आपसी संवाद की कमी बनी वजह

    प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि इतने वर्षों की दोस्ती के बाद, परेश रावल को एक फोन कॉल पर ही बात करनी चाहिए थी. इस तरह के फैसले बातचीत से सुलझाए जा सकते थे. उन्होंने माना कि परेश का फैसला व्यक्तिगत हो सकता है, लेकिन उसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.

    कानूनी मोर्चा: 25 करोड़ का नोटिस

    अक्षय कुमार की टीम ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में फिल्म की शेड्यूलिंग और उत्पादन पर पड़े असर का हवाला देते हुए हर्जाने की मांग की गई है. अगर सात दिनों के भीतर जवाब नहीं मिला, तो आगे कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.

    क्या अब भी बनेगी ‘हेरा फेरी 3’?

    अब सबसे बड़ा सवाल यही है. क्या 'बिना बाबू भैया के हेरा फेरी' दर्शकों के दिलों को छू पाएगी? या यह फिल्म केवल अपने बीते कल की छाया बन कर रह जाएगी? फिलहाल, इस क्लासिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

    यह भी पढ़ें: कब रिलीज होगा ‘हाउसफुल 5’का ट्रेलर? नोट कर लीजिए ये तारीख