हरियाणा का पानीपत एक बार फिर खौफ में है. एक ऐसी महिला की गिरफ्तारी ने पूरे इलाके को हिला दिया है, जिस पर न सिर्फ 4 बच्चों की हत्या का आरोप है, बल्कि शक ये भी है कि उसने इन वारदातों के लिए एक खास तिथि एकादशी का चयन किया था. गांवों में फैली सनसनी और लोगों के मन में उठते सवाल इस केस को और भी पेचीदा बना देते हैं.
क्या एकादशी बन गई थी हत्या का ‘चुना हुआ दिन’?
जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर को हुई हत्या मोक्षदा एकादशी के दिन हुई थी, जिससे यह अटकलें उठने लगीं कि क्या आरोपी पूनम ने जानबूझकर धार्मिक तिथि को अपनी वारदात के लिए चुना था. हालांकि, पिछले वर्षों की घटनाओं की बात करें तो 2023 में जनवरी में दो बार एकादशी पड़ी थी, लेकिन दो हत्याएं 12 जनवरी को हुई थीं, जो इस शक को पूरी तरह पुष्ट नहीं होने देतीं. फिर भी, तिथियों का मेल लोगों के मन में अनगिनत सवाल खड़े कर रहा है.
भीगे कपड़े, बदले हुए बहाने और गांव की सिहरन
जिस घर में बच्ची की मौत हुई, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी पूनम के कपड़े भीगे हुए थे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए. गांव की महिलाओं के मुताबिक, वे पूनम के व्यवहार से बेहद नाराज़ हैं और इसे अमानवीय कृत्य बता रही हैं. गांव के बुजुर्ग भी गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि किसी ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसी हरकत कोई मां कर सकती है.
चार मौतों का खौफनाक सिलसिला
मूल रूप से सोनीपत के गोहाना के गांव भावड़ की रहने वाली पूनम की शादी 2019 में नवीन से हुई थी. 2021 में उनका बेटा शुभम हुआ. मगर 2023 ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. पहले ननद की बेटी और फिर खुद के बेटे शुभम की टब में डूबने से मौत हुई. परिवार को ये हादसा लगा, पर अब सच सामने आने के बाद वे सदमे में हैं. नया खुलासा हुआ है कि नवम्बर दिसंबर 2024 के बीच एक और बच्ची की मौत इसी पैटर्न पर हुई, जिसके बाद पुलिस ने पूनम को पानीपत के नौल्था गांव से गिरफ्तार किया.
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया. रिश्तेदारों की शिकायत पर जब जांच शुरू हुई तो कई कड़ियां एक-दूसरे से जुड़ती चली गईं. 1 दिसंबर को जब बारात शादी में शामिल होने गई हुई थी, उसी दौरान छह साल की विधि को स्टोर रूम में एक प्लास्टिक टब में औंधे मुंह पड़ा पाया गया. कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी, जिसने शक को और गहरा कर दिया.
ये भी पढ़ें: यूपी के फिरोजाबाद में दिल दहलाने वाली वारदात, बेटे ने फावड़े से हमला कर मां को उतारा मौत के घाट