चाइना ने भी पाकिस्तान से पीछे खींचे हाथ, विदेश मंत्रालय ने कही ऐसी बात शर्मसार होगी शहबाज सरकार

    भारत के साथ पाकिस्तान युद्ध नहीं कर पाएगा ये तो भारत की जवाबी कार्रवाई से साबित हो चुका है. इस कार्रवाई के बाद आतंकिस्तान की दुनियाभर में थू-थू होना शुरू हो चुकी है.  इस बार पाकिस्तान ने लड़ने की कोशिश की तो मुंह की खाई.

    Pakistani use chinese defence jets amid pakistan india war
    Image Source: Social Media

    भारत के साथ पाकिस्तान युद्ध नहीं कर पाएगा ये तो भारत की जवाबी कार्रवाई से साबित हो चुका है. इस कार्रवाई के बाद आतंकिस्तान की दुनियाभर में थू-थू होना शुरू हो चुकी है.  इस बार पाकिस्तान ने लड़ने की कोशिश की तो मुंह की खाई. वहीं पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लड़ने के लिए चीनी फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था. पाकिस्तान के उप मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि उन्होंने हमले में इस्तेमाल किए गए चीनी फाइटर जेट की जानकारी चीन को दी थी. 

    चीनी फाइटर जेट्स नहीं टिक पाएंगे भारत के आगे 

    भारत का डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत है यह न तो किसी को बताने की जरूरत है और न ही दिखाने की. क्योंकि पाकिस्तान चीनी फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर रहा है तो भारत ने उसके चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने की कोई कसर नहीं छोड़ी. ऐसा तभी हो पाया क्योंकि भारतीय वायुसेना और भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम का कोई तोड़ नहीं है.  भारत हर बार की तरह पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करने में सफलता हासिल कर रहा है. 

    क्या चाइना के जेट्स शामिल थे? 

    चीन के विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया कि क्या चीनी जेट्स भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में शामिल थे. इस सवाल का काफी टेढ़ा जवाब दिया गया. यानी चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने आधिकारिक बयान जारी किया और कहा कि बीजिंग में एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में यह बात कही है. 

    कैसे बढ़ा पाकिस्ता और भारत के बीचॉ तनाव 

    दरअसल 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया गया. यह हमला और किसी ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा किया गया है. इसी हमले की जवाबी कार्रवाई का यह अंजाम पाकिस्तान अब भुगत रहा है. भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकियों के ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत नेस्तनाबूद किया. भारत की इसी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिला उठा. यहां तक बीती रात भी बाज नहीं आया भारत में घुसपैठ कर कई शहरों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश करने लगा. भारतीय सेना ने न केवल पाकिस्तान की घुसपैठ को नाकामियाब किया बल्कि पाकिस्तान में घुसकर खूब तबाही मचाई.

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने ड्रोन और गोला-बारूद से कई हमले किए, हम इसका...' भारतीय सेना ने बयान जारी कर दी जानकारी