'भारत न अमेरिका है और न हम अफगानिस्तान, उनके आगे झुकेंगे नहीं...' पाकिस्तानी सेना ने फिर उगला जहर

    पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान, अपनी संप्रभुता और आत्मनिर्भरता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करेगा.

    Pakistani Army said- will not bow down to India
    पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी/Photo- Internet

    इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान, अपनी संप्रभुता और आत्मनिर्भरता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करेगा.

    उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन अगर क्षेत्रीय संतुलन में कोई हस्तक्षेप हुआ, तो उसका स्पष्ट और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

    न वो अमेरिका हैं, न हम अफगानिस्तान

    तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु एजेंसी को दिए इंटरव्यू में चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान, कभी भी भारत के आगे नहीं झुकेगा. भारत अमेरिका या इजराइल नहीं है, और पाकिस्तान भी अफगानिस्तान या फिलिस्तीन नहीं है. हमारा देश अपने हितों और सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है."

    उन्होंने आगे दावा किया कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम की पहल भारत की ओर से हुई थी, जिसे बाद में पाकिस्तान ने स्वीकार किया.

    जल आपूर्ति रोकने पर चेतावनी

    भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर भी सेना के प्रवक्ता ने सख्त रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान की जल आपूर्ति को प्रभावित करने की कोशिश की, तो इसके "गंभीर रणनीतिक परिणाम" होंगे.

    उन्होंने कहा, "पानी रोकने का विचार ही पागलपन है. पाकिस्तान इसे स्वीकार नहीं करेगा, और यदि ऐसा हुआ, तो पूरी दुनिया हमारी प्रतिक्रिया देखेगी."

    परमाणु शक्तियों के बीच तनाव

    जनरल चौधरी ने कहा कि दोनों देश परमाणु संपन्न हैं, और ऐसे में किसी भी प्रकार की सीमापार झड़प या सैन्य टकराव पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की नीतियों को गंभीरता से समझेगा और तनाव कम करने की दिशा में काम करेगा.

    चीन रवाना हुए इशाक डार

    उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार तीन दिवसीय चीन दौरे पर रवाना हो गए हैं. वे चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा, भारत-पाकिस्तान संबंधों और आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

    डार ने रवाना होने से पहले कहा "हमारा रोडमैप तैयार है. संघर्ष विराम बना हुआ है, और अब हम संवाद की दिशा में बढ़ने के लिए तैयार हैं."

    उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका ने तनाव कम करने में मध्यस्थता की थी और भारत ने पहले सीजफायर का प्रस्ताव दिया था.

    पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने सैनिकों से की मुलाकात

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हाल ही में गुजरांवाला छावनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और गृह मंत्री मोहसिन नकवी के साथ सैनिकों से बातचीत की और उनकी तत्परता की सराहना की.

    तुर्की और ईरान से भी बातचीत

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से टेलीफोन पर बातचीत की. बातचीत में उन्होंने ईरान द्वारा भारत-पाक तनाव में शांति बहाल करने की कोशिशों की सराहना की.

    इसके अलावा, तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने भी कश्मीर मुद्दे को लेकर शहबाज शरीफ से चर्चा की और कहा कि वे इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- भारत का बांग्लादेश पर एक और एक्शन, आयात पर लगाए नए प्रतिबंध, इससे देश के कपड़ा मार्केट को होगा फायदा