इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री हिना ख्वाजा बयात ने कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी उपलब्ध नहीं है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है.
वॉशरूम में पानी नहीं, वुजू करना भी मुश्किल
हिना ने वीडियो में कहा, “आज जब हमें देश की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करना चाहिए, तब कराची एयरपोर्ट जैसे अहम स्थल पर पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी मौजूद नहीं है. लोग वुजू करना चाहते हैं, छोटे बच्चे वॉशरूम इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन पानी ही नहीं है.”
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पाकिस्तान की संस्थाओं और व्यवस्था की यह हालत क्यों हो गई है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से देखा जा रहा है और देश में आधारभूत ढांचे की स्थिति पर नई बहस शुरू हो गई है.
कश्मीरी मूल, अभिनय में खास पहचान
हिना ख्वाजा बयात मूल रूप से कश्मीर से हैं. उनके माता-पिता श्रीनगर से हैं, जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए थे. हिना के परिवार का जुड़ाव पाकिस्तान आंदोलन और मुहम्मद अली जिन्ना से रहा है.
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक टॉक शो की होस्ट के रूप में की थी और बाद में ‘इश्क गुमशुदा’, ‘जिंदगी गुलजार है’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ के जरिए अभिनय की दुनिया में खास पहचान बनाई.
राजनीतिक बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं
हिना केवल एक अभिनेत्री ही नहीं, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. 2022 में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ की उस टिप्पणी की आलोचना की थी, जिसमें मरियम ने इमरान खान की सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि पाकिस्तान ‘पुराने पाकिस्तान’ में लौट रहा है.
हिना ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “पाकिस्तान को उस दौर में वापस नहीं जाना चाहिए, जहां भ्रष्टाचार और अव्यवस्था हावी थी. अल्लाह देश को अंदर और बाहर के दुश्मनों से बचाए.” इस बयान ने उन्हें एक स्पष्टवादी और देशप्रेमी कलाकार के रूप में स्थापित किया.
निजी जीवन में भी संघर्ष और प्रेरणा
हिना का निजी जीवन भी उनके जज़्बे की मिसाल है. उन्होंने पाकिस्तान डिजाइन इंस्टीट्यूट से इंडस्ट्रियल डिज़ाइन की पढ़ाई की और एक रचनात्मक पेशेवर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने दुबई के बिजनेसमैन रोजर दाऊद बयात से विवाह किया, जिनका कुछ वर्ष पहले निधन हो गया.
हिना कहती हैं कि उनकी मां और पति ने ही उन्हें एक्टिंग में आने के लिए प्रेरित किया और हर कदम पर साथ दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि “मैं कभी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती थी. लेकिन परिस्थितियां मुझे उस ओर ले आईं, और फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.”
चुरैल्स से अंतरराष्ट्रीय पहचान
हिना को 2020 में रिलीज़ हुई ZEE5 की वेब-सीरीज़ ‘चुरैल्स’ में भी दर्शकों से खूब सराहना मिली. इस शो ने उन्हें सीमाओं से परे एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में भारत के इन 9 हथियारों ने दिखाई ताकत, अमेरिकी एक्सपर्ट भी हुए मुरीद, चीन को झटका!