संभाल नहीं पा रहे पाकिस्तान और मांगते हैं कश्मीर, जेल में कैदियों ने उठा ली बंदूक, दहशत में लोग

    पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है, और हालिया घटना ने इसकी तस्वीर और भी साफ कर दी है. कराची की मलीर जेल में सोमवार रात जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ देश की जेल व्यवस्था बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है.

    Pakistan tensions dozen of prisoners escape from malir jail
    Image Source: ANI

    पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है, और हालिया घटना ने इसकी तस्वीर और भी साफ कर दी है. कराची की मलीर जेल में सोमवार रात जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ देश की जेल व्यवस्था बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है. बंदूकें उठाए कैदियों ने जेल पुलिस पर धावा बोल दिया और फरार होने की कोशिश में पूरा इलाका दहशत से भर गया.

    कैदियों ने किया जेल में तख्ता पलट जैसी कार्रवाई

    सूत्रों के अनुसार, यह सब अचानक नहीं था. जेल में बंद कैदियों ने सुनियोजित तरीके से पुलिसकर्मियों पर हमला किया. जेल का मुख्य द्वार तोड़ते हुए कई कैदी बाहर भाग निकले. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की और पूरे परिसर को घेर लिया, लेकिन तब तक कई कैदी जेल से निकल चुके थे.

    फरार कैदियों की संख्या पर सस्पेंस बरकरार

    हालांकि अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दर्जनों कैदी फरार हो चुके हैं. अब तक 20 से अधिक फरार कैदियों को फिर से पकड़ने का दावा किया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल मिला है और कई अन्य के जख्मी होने की आशंका है.

    गोलीबारी से गूंजा इलाका, नागरिकों में खौफ

    जेल के भीतर और आसपास लगातार हो रही फायरिंग ने स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैला दी. कई निवासियों ने बताया कि हालात इतने बेकाबू थे कि उन्हें लगा जैसे युद्ध छिड़ गया हो. गोलियों की आवाजों से पूरा इलाका थर्रा उठा और लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे रहे.

    सुरक्षा एजेंसियों ने संभाली कमान, हाईवे किया गया सील

    स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और रेंजर्स को तत्काल मौके पर भेजा गया. नेशनल हाइवे को दोनों तरफ से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया ताकि फरार कैदियों को शहर में घुसने से रोका जा सके. क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.

    जेल प्रशासन से मांगी गई कैदियों की गिनती

    एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह जानने के लिए कि कितने कैदी जेल तोड़कर भागे, जेल प्रशासन को तत्काल सभी कैदियों की गिनती करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं जेल डीआईजी हसन सेठो ने मीडिया से बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरती जा रही है.

    अभी भी तनावपूर्ण माहौल, गिनती के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी

    घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग अब भी डरे हुए हैं और जेल परिसर में मौजूद सुरक्षाबल पूरी चौकसी के साथ डटे हैं. जैसे-जैसे कैदियों की अंतिम गिनती पूरी होगी, तब जाकर पता चलेगा कि वास्तव में कितने कैदी फरार हुए हैं और कितनों को फिर से पकड़ा गया है.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने करवाया रूस पर ड्रोन अटैक! पुतिन से 'दोस्ती' का दिखावा क्यों? जानिए किसने लिखी हमले की पटकथा