फिर पिटने को तैयार पाकिस्तान! कश्मीर पर मुनिर ने उगला जहर, भारत ने पाक को दिखाया आईना

    India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान दिया है. अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रवासी पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि "कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा है."

    Pakistan ready to beat again Munir spewed venom on Kashmir India showed mirror to Pakistan
    Image Source: Social Media/ X/ File

    India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान दिया है. अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रवासी पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि "कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा है." उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'गले की नस' बताते हुए कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना के पुराने बयान को भी दोहराया.

    मुनीर ने अपने भाषण में यह भी दावा किया कि भारत के साथ हालिया तनावपूर्ण स्थितियों में पाकिस्तान ने पूरी मजबूती और साहस के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार की भारतीय कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ सप्ताह पहले मुनीर ने इसी तरह की टिप्पणी की थी कि पाकिस्तान कश्मीर को कभी नहीं भूलेगा.

    भारत का कड़ा प्रतिवाद

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख के इस बयान पर भारत की प्रतिक्रिया तुरंत आई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि “कोई विदेशी तत्व भारत के किसी हिस्से को अपनी 'गले की नस' कैसे कह सकता है? जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा.” मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान का एकमात्र दायित्व यह है कि वह अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्रों को खाली करे.

    अमेरिका दौरे का जिक्र, ट्रंप की तारीफ

    अपने भाषण में मुनीर ने अमेरिका यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिए सकारात्मक बताया और कहा कि यह पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में नया आयाम जोड़ने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुनीर ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को कुछ अहम कामयाबियां मिली हैं.

    यह भी पढ़ें- कुटाई के बाद नीचता पर उतरा पाकिस्तान! भारतीय उच्चायोग में बंद की ये सुविधाएं, जानें क्या है पूरा मामला