Pakistan Plan on Balochistan Attack: हाल ही में पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना हुई, जिसके बाद बलूचिस्तान में हालात और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इस घटना के बाद सेना द्वारा बड़े सैन्य अभियान की संभावना जताई जा रही है.
नवाज शरीफ ने दिया राजनीतिक हल का सुझाव
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) के नेता नवाज शरीफ ने बलूचिस्तान के मुद्दे पर राजनीतिक समाधान की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे इस मसले में अपनी भूमिका निभाएंगे और शांति कायम करने की कोशिश करेंगे.
डॉ. अब्दुल मलिक से मुलाकात के बाद बयान
नवाज शरीफ ने यह बात जति उमरा स्थित अपने घर पर बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. अब्दुल मलिक बलूच से मुलाकात के बाद कही.
दोनों नेताओं ने बलूचिस्तान की स्थिति पर चर्चा की और वहां शांति लाने के लिए राजनीतिक कदमों की ज़रूरत बताई.
बलूचिस्तान का दौरा करेंगे नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने कहा "मैं जल्द ही बलूचिस्तान का दौरा करूंगा और वहां के नाराज़ लोगों से मिलूंगा. यह एक राजनीतिक मसला है और इसका हल सियासी तरीकों से ही निकल सकता है." डॉ. अब्दुल मलिक ने भी कहा कि बलूचिस्तान की स्थिति को सुधारने में नवाज शरीफ की भूमिका बेहद अहम हो सकती है.
सेना प्रमुख ने निवेशकों को दिया भरोसा
हाल ही में पाक सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने बयान दिया था कि बलूचिस्तान में विदेशी निवेशकों के हितों की रक्षा की जाएगी और उन्हें मजबूत सुरक्षा दी जाएगी. बलूचिस्तान, जो कि ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा है, वहां कई सालों से विद्रोह और हिंसा की स्थिति बनी हुई है.
क्या है बलूचिस्तान का मामला?
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन वहां के कई लोग खुद को उपेक्षित और वंचित महसूस करते हैं.
कई बार वहां विद्रोह, हमले और विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं. अब देखना होगा कि नवाज शरीफ की कोशिशों से वहां कोई सकारात्मक बदलाव आता है या नहीं. अगर चाहो तो इस पर आधारित एक छोटा सा वीडियो स्क्रिप्ट या न्यूज स्टोरी का सोशल मीडिया कैप्शन भी बना सकता हूँ!