जंग लगी फौज को धार दे रहे हैं असीम मुनीर, भारत से कैसे बचा जाए ढूंढ रहे कई रास्ते

    भारत के खिलाफ अपनी घृणित रणनीति में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना और आतंकी गुटों की साँठ-गाँठ उजागर हुई है. हालिया पहलगाम हमले से लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तानी सेना का ही हाथ है.

    Pakistan on high alert after pahalgam attack scared of indian army
    Image Source: Social Media

    भारत के खिलाफ अपनी घृणित रणनीति में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना और आतंकी गुटों की साँठ-गाँठ उजागर हुई है. हालिया पहलगाम हमले से लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तानी सेना का ही हाथ है. लेकिन अब भारतीय सुरक्षा बलों के मजबूत प्रतिकार के आगे पाकिस्तानी फौज और उसके आतंकी समर्थक बुरी तरह घबराए हुए हैं.

    भारतीय सेना के दमदार जवाबी हमले ने पाक को डरा दिया

    पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाया था. उस हमले में पाकिस्तानी वायुसेना और रडार सिस्टम पूरी तरह फेल हो गए थे, जिसके बाद से पाकिस्तान अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित है. अब खुफिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि पाकिस्तानी स्ट्राइक कोर और वायुसेना लगातार युद्धाभ्यास कर रही है, ताकि भारत के किसी भी संभावित हमले को रोका जा सके.

    पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने F-16, JF-17 और नए चीनी J-10 लड़ाकू विमानों को शामिल करते हुए 'फिजा-ए-बद्र', 'लश्कर-ए-मोमिन' और 'जर्ब-ए-हैदरी' नामक युद्ध अभ्यास किए हैं. इसके अलावा, उसने अपने एयरफील्ड्स और मिलिट्री बेस की सुरक्षा भी बढ़ा दी है, ताकि बालाकोट जैसी कोई और सर्प्राइज स्ट्राइक न हो पाए.

    समुद्री मोर्चे पर भी पाकिस्तान की घबराहट

    भारतीय नौसेना की ताकत ने भी पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है. INS विक्रांत के नेतृत्व में भारतीय नौसेना का ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट और ब्रह्मोस मिसाइलों की तैनाती से पाकिस्तानी नौसेना बेहद परेशान है. 23 अप्रैल को पाकिस्तान ने अचानक NAVAREA चेतावनी जारी की थी, जिसे 25 अप्रैल को वापस ले लिया गया. लेकिन जैसे ही भारत द्वारा नौसेना अभ्यास की तैयारियों की खबर आई, पाकिस्तान ने फिर से चेतावनी जारी कर दी. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के पास यह चेतावनी जारी की है, जबकि भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास द्वारका, दीव, ओखा और पोरबंदर के नजदीकी समुद्री क्षेत्रों में 30 अप्रैल से 3 मई तक मिसाइल फायरिंग अभ्यास की चेतावनी दी है.

    यह भी पढ़े: पाकिस्तान को तबाह करने के लिए भारत की ये 5 मिसाइलें ही काफी, कुछ ऐसी जिनसे चीन भी थर-थर कांपता!