सरकार ने पाकिस्तान को भारत में सामान बेचने पर लगाई रोक तो अपना लिया ये रास्ता

    भारत सरकार ने पाकिस्तान से सीधे या परोक्ष रूप से किसी भी तरह का आयात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इस फैसले के बाद अब सीमा शुल्क विभाग अलर्ट मोड पर है और तीसरे देशों जैसे यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका और इंडोनेशिया के जरिए आने वाले पाकिस्तानी उत्पादों की सख्त निगरानी की जा रही है.

    Pakistan Now Using new trick to deport things in india on high alert
    Image Source: Social Media

    भारत सरकार ने पाकिस्तान से सीधे या परोक्ष रूप से किसी भी तरह का आयात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इस फैसले के बाद अब सीमा शुल्क विभाग अलर्ट मोड पर है और तीसरे देशों जैसे यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका और इंडोनेशिया के जरिए आने वाले पाकिस्तानी उत्पादों की सख्त निगरानी की जा रही है. पाकिस्तान द्वारा 500 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के फल, सूखे खजूर, कपड़े, सेंधा नमक और अन्य वस्तुओं को तीसरे देशों में री-पैकेजिंग और री-लेबलिंग कर भारतीय बाजार में धकेलने की कोशिश की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने गंभीरता से लिया है.

    तीसरे देश के रास्ते भी बंद: अब कोई भी आयात नहीं

    भारत ने 2 मई को एक अहम अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का आयात—चाहे वह सीधे हो या किसी अन्य देश के जरिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह फैसला पाकिस्तान से माल के घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है, क्योंकि कुछ कारोबारी पहले इसे तीसरे देशों से लाकर भारतीय लेबल में बेच रहे थे.

    200% शुल्क का असर: व्यापार लगभग ठप

    पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का "मोस्ट फेवर्ड नेशन" (MFN) दर्जा वापस ले लिया और उसके आयात पर 200% सीमा शुल्क लागू कर दिया. इस कदम का असर यह हुआ कि पाकिस्तान से सीधे आयात वाणिज्यिक रूप से अव्यावहारिक हो गया. 2020-21 में जहां आयात $2.39 मिलियन था, वहीं 2024-25 के शुरुआती 10 महीनों में यह गिरकर केवल $0.42 मिलियन पर आ गया. सीमेंट, नमक, कपास और बागवानी जैसे क्षेत्र इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

    DGFT ने दिए निर्देश, एजेंसियों को मिली सख्त निगरानी की जिम्मेदारी

    विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने सभी सीमा शुल्क एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तीसरे देशों के जरिए भी पाकिस्तान से कोई वस्तु भारतीय बाजार में न आने पाए. अधिकारी बताते हैं कि यह फैसला इसलिए जरूरी था ताकि री-रूटेड उत्पादों पर भी समय रहते कार्रवाई की जा सके.

    व्यापार में असंतुलन: पाकिस्तान भारत से करता रहा आयात

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में पाकिस्तान ने भारत से $448 मिलियन मूल्य का सामान आयात किया, जिसमें दवाइयाँ, ऑटो पार्ट्स, पेट्रोलियम उत्पाद और रसायन प्रमुख थे. वहीं, भारत ने पाकिस्तान से वित्त वर्ष 2023-24 में केवल $3 मिलियन मूल्य के कृषि उत्पादों का आयात किया, जबकि पाकिस्तान ने इसी अवधि में भारत से $1.2 बिलियन मूल्य का सामान खरीदा.

    यह भी पढ़ें: परमाणु बम से धू-धू जलेगा यूक्रेन, 30 लाख तोप के गोले तैयार... ट्रंप-पुतिन के प्लान से जेलेंस्की की उड़ी नींद!