कश्मीर मुद्दे पर फिर बौखलाया पाकिस्तान, डोनाल्ड ट्रंप के सामने गिड़गिड़ा रहा; मुनीर के सनकपन का मिलेगा जवाब!

    पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं, वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालने की कोशिश की है.

    Pakistan Kashmir issue pleading Donald Trump Munir
    आसिम मुनीर | Photo: X

    पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं, वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालने की कोशिश की है. इस बार पाकिस्तान के अमेरिका में राजदूत रिजवान सईद शेख ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में वैश्विक समुदाय से कश्मीर विवाद के स्थायी समाधान की मांग की है.

    शेख ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सभी विवादों की जड़ कश्मीर है और जब तक इस मुद्दे का हल नहीं निकलता, तब तक दक्षिण एशिया में शांति संभव नहीं है. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेते हुए कहा कि ट्रंप को इस दिशा में पहल करनी चाहिए, क्योंकि अगर वे इस मसले को हल कराते हैं तो यह उनकी एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.

    कश्मीर को "परमाणु फ्लैशप्वाइंट" बताया

    पाकिस्तानी राजदूत ने कश्मीर को "परमाणु फ्लैशप्वाइंट" बताया और दावा किया कि इस मसले को हल नहीं किया गया तो यह एक दिन परमाणु युद्ध की वजह बन सकता है. उन्होंने चेताया कि अगर भारत की ओर से कोई हमला होता है, तो पाकिस्तान परमाणु विकल्प से इंकार नहीं कर सकता. उनका कहना था कि युद्ध की स्थिति में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी तबाही हो सकती है, और पाकिस्तान ऐसी स्थिति नहीं चाहता.

    रिजवान सईद शेख ने वैश्विक समुदाय से अपील करते हुए कहा कि जब कश्मीर में हिंसा बढ़ती है, तो दुनिया की नजरें वहां जाती हैं, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य होते हैं, दुनिया इस मुद्दे से मुंह मोड़ लेती है. उन्होंने जोर दिया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए.

    पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का इनकार

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारतीय एजेंसियों ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकी संगठनों का हाथ बताया था. हालांकि, पाकिस्तान ने इसमें किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है. राजदूत शेख ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बिना सबूत के पाकिस्तान पर उंगली उठाई है और पहले जांच पूरी करनी चाहिए.

    ये भी पढ़ेंः 'मैं हूं हार का जिम्मेदार...', RCB से हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का छलका दर्द; जानिए क्या कहा