'मैं हूं हार का जिम्मेदार...', RCB से हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का छलका दर्द; जानिए क्या कहा

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों दो रन से हार का सामना करना पड़ा.

    Mahendra Singh Dhoni expressed his pain after losing to RCB
    महेंद्र सिंह धोनी | Photo: ANI

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों दो रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा, लेकिन कप्तान एमएस धोनी के रहते भी सीएसके जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी. इस हार के साथ चेन्नई की यह आईपीएल 2025 की नौवीं शिकस्त रही, जिससे उसके प्लेऑफ की राह अब और मुश्किल हो गई है.

    मैच की आखिरी ओवर की कहानी कुछ यूं रही

    चेन्नई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर एमएस धोनी थे और सामने थे यश दयाल. दर्शकों को उम्मीद थी कि धोनी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए मैच जिता देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धोनी और जडेजा की जोड़ी इस ओवर में केवल 12 रन ही जोड़ पाई और चेन्नई 211 रन पर ही रुक गई. मुकाबला दो रन से आरसीबी के पक्ष में चला गया.

    मैच के बाद एमएस धोनी ने हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा, "मैं उस मौके पर बड़ा शॉट खेल सकता था, जिससे दबाव कम होता. मैं ऐसा नहीं कर पाया और इस हार का दोष खुद लेता हूं." धोनी ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल था.

    चेन्नई की ओर से ये खिलाड़ी चमके:

    • 17 साल के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48 गेंदों में 94 रन ठोके.
    •  रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 45 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

    आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 62 रन, जैकब बेथल ने 55 रन और रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी अंदाज़ में सिर्फ 14 गेंदों में 53 रन बनाए. इसी विस्फोटक पारी के लिए शेफर्ड को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया. इस जीत के साथ आरसीबी ने इस सीज़न की आठवीं जीत दर्ज की और अब उसके 16 अंक हो गए हैं, जिससे उसका प्लेऑफ लगभग तय माना जा रहा है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, राजस्थान इंटरनेशनल बॉर्डर से पकड़ा गया रेंजर