राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए देश को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को हुए नृशंस हमले का माकूल जवाब सिर्फ 22 मिनट में दिया गया. पीएम ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने मिलकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.