भारत के साथ जारी तनाव और हालिया सैन्य टकरावों के बीच पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में बड़ी छलांग लगाई है. मंगलवार (11 जून) को पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने रक्षा बजट में 20% की बढ़ोतरी करते हुए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 9 अरब अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए हैं.
रिकॉर्ड बजट पेश, फोकस ‘सुरक्षा’ पर
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने ‘नेशनल असेंबली’ में 17,573 अरब रुपये का संघीय बजट पेश करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. हालांकि, पाकिस्तान की परंपरा के मुताबिक, रक्षा बजट की बारीकियों को संसद में सार्वजनिक नहीं किया गया. पिछले साल की तुलना में पाकिस्तान ने इस बार रक्षा बजट में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. वित्त वर्ष 2024-25 में पाकिस्तान ने रक्षा के लिए 2,122 अरब रुपये रखे थे, जो उससे पहले के वर्ष से लगभग 15% ज्यादा था. अब इस बार सीधे 20% की बढ़ोतरी कर दी गई है.
भारत-पाकिस्तान तनाव का असर
बजट पेश करते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने हाल के भारत-पाकिस्तान संघर्ष का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "यह बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है जब पाकिस्तान ने एकजुट होकर गंभीर परिस्थितियों का सामना किया है." दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे.
7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस ऑपरेशन में भारत ने 9 बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. इसके बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया था और सीमा पार से लगातार हमलों की कोशिशें शुरू कर दी थीं.
भारत का करारा जवाब
पाकिस्तान की इन हरकतों के जवाब में भारत ने कड़ा रुख दिखाया और कई पाकिस्तानी एयरबेस को बह्रमोस मिसाइलों से पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने इस जवाबी कार्रवाई में कुल 19 ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिसने पाकिस्तान की हवाई ताकत को भारी नुकसान पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान नहीं 'टेररिस्तान', जब विदेश में पाकिस्तान पर विदेश मंत्री ने साधा निशाना, शहबाज-मुनीर को चेतावनी