'पाकिस्तान नहीं 'टेररिस्तान', जब विदेश में पाकिस्तान पर विदेश मंत्री ने साधा निशाना, शहबाज-मुनीर को चेतावनी

    दुनिया भर में आतंकवाद को लेकर भारत ने अब और सख्त रुख अपना लिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रसेल्स में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ कहकर संबोधित किया. उन्होंने साफ कर दिया कि भारत के लिए यह अब दो देशों के बीच का झगड़ा नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ सीधी जंग है.

    Jaishankar remarks on pakistan over terrorism
    Image Source: ANI

    दुनिया भर में आतंकवाद को लेकर भारत ने अब और सख्त रुख अपना लिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रसेल्स में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ कहकर संबोधित किया. उन्होंने साफ कर दिया कि भारत के लिए यह अब दो देशों के बीच का झगड़ा नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ सीधी जंग है.

    आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकता की जरूरत


    यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रमुख काजा कैलास के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा कि यह संघर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच का सामान्य विवाद नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा, "इसे ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ मत समझिए, इसे ‘भारत बनाम टेररिस्तान’ के तौर पर देखिए." उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को आतंकवाद और परमाणु धमकी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए.

    'परमाणु धमकियों के आगे झुकना विकल्प नहीं'


    जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त न किया जाए और परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे कभी झुका न जाए. उन्होंने कहा, "आतंकवाद वैश्विक खतरा है, और इसका मुकाबला करने के लिए दुनिया भर के देशों को एक साथ खड़ा होना होगा."

    पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब


    विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए.

    अगला जवाब और भी सख्त होगा


    जयशंकर ने अमेरिका की न्यूज़ वेबसाइट पॉलिटिको से बातचीत में यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भारत पर ऐसा कोई हमला दोहराया गया तो भारत का जवाब पहले से भी ज्यादा कठोर और निर्णायक होगा. उन्होंने कहा, "भारत अपनी कार्रवाई सीमाओं में बांधकर नहीं रखेगा. अगर जरूरत पड़ी तो हम पाकिस्तान के अंदर घुसकर भी आतंकवादियों को निशाना बनाएंगे."

    पाकिस्तान की नीतियों पर सीधा सवाल


    जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद भले ही वैश्विक समस्या है, लेकिन पाकिस्तान इसे खुली राज्य नीति के तौर पर अपनाता है, जो भारत के लिए स्थिति को और गंभीर बना देता है. उन्होंने कहा, "यूरोप में भी आतंकवादी घटनाएं होती हैं, लेकिन वहां कोई भी देश आतंकवाद को सरकारी नीति नहीं बनाता. पाकिस्तान इस मामले में एक खतरनाक अपवाद है."

    यह भी पढ़ें: Delhi Customer Viral LinkedIn Post: 'सर, मैं विकलांग हूं', एक छोटी डिलीवरी जिसने बदल दी सोच