भारत के चिकन-नेक पर पाकिस्तान की बुरी नजर, बांग्लादेश के साथ मिलकर बना रहा खतरनाक प्लान

    India's Chicken Neck: पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए सिरदर्द बना हुआ है. “ऑपरेशन सिंदूर” में मिली विफलता के बाद अब पाकिस्तान ने अपनी नज़र पूर्वी सीमाओं की ओर घुमाई है.

    Pakistan evil eye on India chicken-neck dangerous plan is being made with Bangladesh
    Image Source: Social Media/X

    India's Chicken Neck: पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए सिरदर्द बना हुआ है. “ऑपरेशन सिंदूर” में मिली विफलता के बाद अब पाकिस्तान ने अपनी नज़र पूर्वी सीमाओं की ओर घुमाई है. खासतौर पर भारत के बेहद संवेदनशील चिकन-नेक एरिया (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) के पास पाकिस्तान की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं. इस इलाके की रणनीतिक अहमियत को देखते हुए यह कदम चिंता का सबब बन गया है.

    खबरों के अनुसार, पाकिस्तान का टॉप मिलिट्री कमांडर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, जो ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान की थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच समन्वय की जिम्मेदारी संभालते हैं, हाल ही में बांग्लादेश के ढाका पहुंचे हैं. यह पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के बाद पहली बार किसी फोर स्टार जनरल का बांग्लादेश दौरा है.

    जनरल शमशाद मिर्जा इस दौरे में पाकिस्तान के छह सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ हैं. उनकी मुलाकात बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमां और अन्य उच्च सैन्य अधिकारियों से होनी है.

    चिकन-नेक पर नजर

    अटकलें हैं कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर यानी चिकन-नेक के आसपास की रणनीतिक स्थिति का अवलोकन करना है. इस इलाके की रणनीतिक अहमियत इसलिए भी है क्योंकि यह भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों को मुख्य भू-भाग से जोड़ता है.

    स्रोतों के अनुसार, पाकिस्तान या बांग्लादेश की ओर से इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पिछली जानकारी और पिछले दौर के दौरे बताते हैं कि बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बनी हवाई पट्टियां हैं, जिनका उपयोग अमेरिकी सेना ने चीन-जापान युद्ध में किया था. अब ये हवाई पट्टियां लंबे समय से बंद हैं, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सैन्य और रणनीतिक सहयोग की संभावनाओं को लेकर विशेषज्ञों में चर्चा शुरू हो गई है.

    बांग्लादेश का पाकिस्तानी जुड़ाव

    पिछले एक साल से पाकिस्तान की सेना बांग्लादेशी सेना को प्रशिक्षण दे रही है. इस बीच अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज की गतिविधियां भी बांग्लादेश में देखी गई हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भी बार-बार चिकन-नेक और उत्तर-पूर्वी राज्यों के संबंध में विवादित बयान दिए हैं.

    भारत की प्रतिक्रिया और चेतावनी

    इस दौरे को लेकर भारत की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व शर्मा ने पहले ही बांग्लादेश को चेतावनी दे दी थी कि अगर कोई भी नापाक हरकत की गई तो भारत उसे रोकने में पीछे नहीं हटेगा. शर्मा ने स्पष्ट कहा था कि बांग्लादेश की किसी भी तरह की सीमा पार साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- Mozilla और Chrome यूज़र्स सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, तुरंत करें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान