भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस फेल, सुबह-सुबह उधमपुर एयरबेस पर हमला; सेना ने किया नाकाम

    भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक और उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयरबेस पर हमला किया है.

    Pakistan attacked Udhampur airbase Indian Army
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    उधमपुर/नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक और उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयरबेस पर हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि यह हमला ड्रोन या रॉकेट सिस्टम के ज़रिए किया गया, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है. पाकिस्तानी मीडिया ने ये भी दावा किया है कि पाकिस्तान आर्मी ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस लॉन्च किया है.

    क्या हुआ है अब तक:

    • हमला सुबह तड़के हुआ जब एयरबेस के कुछ हिस्सों में धमाके की आवाज सुनी गई.
    • सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
    • शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हमले की प्रकृति को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

    पाकिस्तान की साजिश, भारत की सतर्कता

    यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयरबेस (रावलपिंडी, रफीकी और मुरिद) पर बीते 24 घंटों में भीषण धमाके हुए हैं. पाकिस्तान ने इन हमलों का ठीकरा भारत पर फोड़ा है और बदला लेने की धमकी दी थी. उधमपुर एयरबेस पर यह हमला उसी प्रतिक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है.

    भारत का रुख

    अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है. एयरफोर्स और आर्मी दोनों को "ऑपरेशनल रेडिनेस मोड" में डाल दिया गया है, और एलओसी व इंटरनेशनल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

    ये भी पढ़ेंः भारत को गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान... रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों के बाद बोला- 'बदला लेंगे'