UNSC में अलकायदा सरगना का नाम लिया तो पाकिस्तान को लग गई मिर्ची! परमाणु बम की दे डाली धमकी

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इस बार एक ऐसा विवाद देखने को मिला, जिसकी चिंगारी इज़रायल की ओर से ओसामा बिन लादेन का नाम लेने से भड़की और अब पाकिस्तान पूरी तरह से आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहा है.

    Pakistan attacked on israel over osama bin laden shamed at un
    Image Source: Social Media

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इस बार एक ऐसा विवाद देखने को मिला, जिसकी चिंगारी इज़रायल की ओर से ओसामा बिन लादेन का नाम लेने से भड़की और अब पाकिस्तान पूरी तरह से आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहा है. विवाद तब शुरू हुआ जब इज़रायल ने दोहा (कतर) में किए गए अपने हालिया सैन्य अभियान को सही ठहराते हुए अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में लादेन के ठिकाने पर की गई कार्रवाई का हवाला दिया.

    इज़रायली प्रतिनिधि द्वारा जैसे ही लादेन का नाम लिया गया, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तीखी और तत्काल थी. इस पूरे घटनाक्रम ने दोनों देशों के पुराने तनाव को एक बार फिर सतह पर ला दिया है.

    इज़रायल के बयान से पाकिस्तान भड़का

    संयुक्त राष्ट्र में इज़रायल ने कतर में किए गए हमले को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई बताया और इसे正 ठहराते हुए कहा कि जैसे अमेरिका ने पाकिस्तान में लादेन को खत्म किया, वैसे ही इज़रायल भी आतंकवाद के खिलाफ अपने कदम उठाता रहेगा. इज़रायली दूत डैनी डैनन ने साफ शब्दों में कहा आतंकियों के लिए कहीं भी कोई सुरक्षित जगह नहीं – न गाज़ा, न तेहरान, न दोहा. उन्होंने कतर को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह हमास को निष्कासित करे और आतंकवाद की निंदा करे, या फिर इज़रायल खुद कार्रवाई करेगा.

    पाकिस्तान ने किया पलटवार, दी परमाणु जवाब की धमकी

    इज़रायल की टिप्पणी से बौखलाया पाकिस्तान न सिर्फ संयुक्त राष्ट्र में आक्रामक दिखा, बल्कि इस्लामाबाद में भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा हम किसी भी बाहरी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं. हमारी संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यहां तक कि पाकिस्तान के प्रवक्ता शफकत अली खान ने इज़रायल को परमाणु शक्ति के इस्तेमाल की अप्रत्यक्ष चेतावनी तक दे डाली. उनका कहना था कि पाकिस्तान एक ज़िम्मेदार परमाणु संपन्न राष्ट्र है, लेकिन उसे चुनौती देने वालों को जवाब देने में कोई झिझक नहीं होगी.

    ‘लादेन’ पर क्यों भड़का पाकिस्तान?

    दरअसल, ओसामा बिन लादेन को लेकर पाकिस्तान की छवि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहले से ही संदिग्ध रही है. अब जब इज़रायल ने उसी मुद्दे को हथियार बनाकर पाकिस्तान पर हमला बोला, तो उसकी प्रतिक्रिया आक्रामक होना लाज़िमी था. पाक प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने इज़रायल को आड़े हाथों लेते हुए कहा इज़रायल खुद एक कब्ज़ाधारी और आक्रामक देश है जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाता है. हमारे आतंकवाद विरोधी प्रयास पूरी दुनिया के सामने हैं और अल-कायदा के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका निर्णायक रही है.

    विवाद की जड़  मध्य पूर्व पर बहस

    यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब दक्षिण कोरिया की अध्यक्षता में UNSC में मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा हो रही थी. इस बहस में पाकिस्तान, सोमालिया और अल्जीरिया जैसे देश शामिल थे, जो फिलीस्तीन की वकालत कर रहे थे. पाकिस्तान ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के मुद्दे पर भी इज़रायल की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इज़रायल खुद ही शांति की संभावनाओं को खत्म कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: इन 5 शर्तों को मानने के बाद सुशीला कार्की बनीं पीएम, जानें Gen-Z की क्या थी मांग