Operation Sindoor: धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान, रावलपिंडी समेत तीन एयरबेसों पर भारत ने किया हमला

    Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से भारत के 26 शहरों में किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में, भारतीय सेना ने सटीक और आक्रामक प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों पर मिसाइलें दागीं.

    Operation Sindoor Pakistan Turned into smoke after pakistan counter attack in 6 cities
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से भारत के 26 शहरों में किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में, भारतीय सेना ने सटीक और आक्रामक प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों पर मिसाइलें दागीं. इस कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक गहरा गया है.

    भारत का जवाबी हमला: तीन एयरबेसों पर गिरीं मिसाइलें

    पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने जानकारी दी कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चक्कवाल) और रफीकी (झंग जिला, पंजाब) एयरबेस को निशाना बनाया. उन्होंने दावा किया कि भारत ने आदमपुर से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें से अधिकांश को पाक वायुसेना ने इंटरसेप्ट कर लिया. हालांकि, एक मिसाइल आदमपुर में ही गिर गई जबकि कुछ अन्य अमृतसर क्षेत्र में गिरीं. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मिसाइलें अफगानिस्तान की ओर चली गईं, लेकिन सभी वायुसेना परिसंपत्तियां सुरक्षित हैं.

    पाकिस्तान ने की थी ड्रोन हमले की शुरुआत

    इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत पाकिस्तान की ओर से हुई. शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और हमले किए गए. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों को वायुसेना और सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया, लेकिन पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार घायल हो गया. सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा को देखते हुए ब्लैकआउट की व्यवस्था की गई थी.

    एयरस्पेस किया गया बंद

    भारतीय मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ऐलान किया कि शनिवार तड़के 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए बंद रहेगा. यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है.

    अमेरिका कर रहा है मध्यस्थता की कोशिश

    तीन दिन से चले आ रहे इस गंभीर सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष जल्द खत्म हो. उन्होंने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं से संपर्क में हैं और मध्यस्थता के प्रयास जारी हैं.

    यह भी पढ़ें: भारत को गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान... रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों के बाद बोला- 'बदला लेंगे'