पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से हटाया जा सकता है. अटकलें यहां तक लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर खुद राष्ट्रपति बनने की योजना बना रहे हैं.
हालांकि, इन सभी चर्चाओं को देश के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने इन खबरों को ‘राजनीतिक दुश्मनी और अफवाहों पर आधारित कैंपेन’ बताया है, जिसका उद्देश्य देश की संस्थाओं के बीच दरार पैदा करना है.
'जरदारी, शहबाज और मुनीर को बदनाम करने की साजिश'
मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का इस्तीफा देने का न तो कोई सवाल है और न ही कोई विचार-विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा, “ये खबरें पूरी तरह मनगढ़ंत हैं. राष्ट्रपति जरदारी के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ रिश्ते पूरी तरह सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण हैं. इस तरह की अफवाहें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं ताकि शीर्ष नेतृत्व को बदनाम किया जा सके.” नकवी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इस अभियान के पीछे की ताकतों की पहचान कर रही हैं और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग देश को कमजोर करने की नीयत से सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं.
'सेना का फोकस स्थिरता पर है, सत्ता पर नहीं'
आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बारे में चल रही अटकलों पर भी नकवी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जनरल मुनीर का पूरा ध्यान देश को स्थिरता की ओर ले जाने पर है. वे किसी भी राजनीतिक पद की चाह नहीं रखते. ऐसे फेक नैरेटिव उन ताकतों द्वारा गढ़े जा रहे हैं, जो पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहते हैं.”
जरदारी और सरकार के संबंध अच्छे, बिलावल की भूमिका भी अहम
राष्ट्रपति जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी, दोनों का मौजूदा सरकार के साथ मजबूत तालमेल माना जाता है. बिलावल विदेश मामलों में सरकार की अहम आवाज बनकर उभरे हैं और हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि सुधारने वाले डेलीगेशन में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं. आसिफ अली जरदारी को पिछले वर्ष राष्ट्रपति पद के लिए पांच साल की अवधि के लिए चुना गया था, जबकि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को 2022 में सेना प्रमुख बनाया गया था और बाद में उनका कार्यकाल दो साल बढ़ा दिया गया.
यह भी पढ़ें: 48 घंटों के अंदर ईरान पर होगा हमला! खामेनई के यूरेनियम को इजरायल ने ढूंढ निकाला? अटैक का ब्लूप्रिंट तैयार