'सिर्फ एक को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा', पहलगाम हमले का बदला लेगा लॉरेंस, टारगेट पर PAK का ये बड़ा आतंकी

    पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद न सिर्फ सरकार और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं, बल्कि अब अंडरवर्ल्ड की तरफ से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

    Pahalgam attack lawrence bishnoi gang threat to pakistan for target killing of terrorist hafiz saeed
    Image Source: Social Media

    पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद न सिर्फ सरकार और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं, बल्कि अब अंडरवर्ल्ड की तरफ से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले का बदला लेने की बात कहते हुए सीधे पाकिस्तान को सोशल मीडिया के ज़रिए चेतावनी दे डाली है.

    'पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे'

    गैंग ने एक पोस्ट में लिखा है कि 'जिन लोगों ने मासूमों का खून बहाया है, उन्हें छोड़ेंगे नहीं.' यहां तक कि गैंग ने यह दावा किया है कि वे पाकिस्तान के भीतर घुसकर एक ऐसा बड़ा निशाना साधेंगे जिसकी गूंज पूरे मुल्क में सुनाई देगी. गैंग का संदेश साफ है, 'तुम दोस्ती करोगे तो हम बाहें खोलेंगे, पर अगर नीच हरकत करोगे तो घर में घुसकर मारेंगे.'

    बिश्नोई गैंग के टारगेट पर हाफिज सईद

    पोस्ट के साथ गैंग ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल कलम से क्रॉस का निशान बनाया गया है. इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के अलावा जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा जैसे नामी गैंगस्टरों का नाम भी लिखा है.

    लॉरेंस गैंग ने कहा है कि वो सिर्फ बदला नहीं, बल्कि “पैगाम” देना चाहते हैं—उन लोगों को जो इंसानियत के नाम पर धब्बा हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा है कि, 'पाकिस्तान में घुसकर 1 ही ऐसा मारेंगे जो 1 लाख के बराबर होगा.'

    ये भी पढ़ें: जब-जब मिली छूट, चीन-पाकिस्तान के लिए घातक हुई सेना; जानिए कब-कब दुश्मनों को मिल चुका है करारा जवाब