22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव की स्थिति पैदा कर दी है. इस हमले में पर्यटकों को धर्म पूछकर निशाना बनाए जाने की खबर ने देशभर में आक्रोश फैला दिया. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पांच-सूत्रीय रणनीति का ऐलान किया, जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल था. भारत के इस कदम को "पानी की ताकत" के रूप में देखा जा रहा है, जिसका असर सोशल मीडिया पर भी साफ देखा गया.
पानी पर सियासत से मीम तक
भारत की ओर से सिंधु जल संधि को रोकने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इन्हीं मीम्स के बीच एक वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें कुछ युवा अभिनेत्री हानिया आमिर के नाम पर पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स पाकिस्तान भेजने का नाटकीय नज़ारा पेश कर रहे हैं. बॉक्स पर लिखा था – "हानिया आमिर के लिए, रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान. भारत से." यह वीडियो मज़ाकिया अंदाज़ में बनाया गया था, लेकिन इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ दर्शकों ने इसे मनोरंजक बताया, जबकि कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई, यह कहते हुए कि एक गंभीर त्रासदी को लेकर इस तरह के मज़ाक करना असंवेदनशीलता दर्शाता है.
हानिया आमिर की मानवीय प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि हानिया आमिर उन पहली पाकिस्तानी हस्तियों में थीं जिन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा "कहीं भी त्रासदी हो, वह हम सभी के लिए त्रासदी होती है. मेरा दिल हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष जीवन के साथ है. जब निर्दोष जीवन खो जाते हैं तो दर्द केवल उनका नहीं होता, वह हम सभी का होता है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए." उनकी इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर कई भारतीयों ने सकारात्मक रूप से लिया, लेकिन इसके साथ ही ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा.
‘सरदार जी 3’ से बाहर हुईं हानिया?
इसी बीच, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हानिया आमिर को पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ से बाहर कर दिया गया है. हालांकि, फिल्म निर्माताओं की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया से अचानक कहां गायब हो गए स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु? PAK पर बयान देने के बाद लिया फैसला