लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों के केंद्र में आ गए हैं. एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने के चलते अभिषेक को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि उन्हें अपना एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
विवाद की जड़ एक पाकिस्तानी यूजर की उस पोस्ट में है, जिसमें उसने भारत और भारतीयों को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. उस पोस्ट में लिखा था, "भारतीय वह नस्लभेद डिजर्व करते हैं जो वे पश्चिम में झेलते हैं." इस संवेदनशील और विवादास्पद बयान को अभिषेक ने न केवल लाइक किया, बल्कि "हां" लिखकर समर्थन भी जताया, जिससे भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी फैल गई.
🚨📢 BIG
— Arjun* (@mxtaverse) April 28, 2025
Abhishek Upmanyu has deleted his Twitter account. https://t.co/vh83jhI7YB pic.twitter.com/70SAoJ2coY
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने वालों में रक्षा विशेषज्ञ अभिजीत अय्यर मित्रा भी शामिल थे, जिन्होंने इस मुद्दे को और अधिक प्रमुख बना दिया. परिणामस्वरूप, सोशल मीडिया पर अभिषेक के खिलाफ जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई, जिसके चलते उन्होंने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.
पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में मामला और संवेदनशील बना
गौरतलब है कि यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भावनात्मक रूप से संवेदनशील दौर से गुजर रहा है. ऐसे माहौल में किसी भी सार्वजनिक हस्ती की पोस्ट या प्रतिक्रिया पर लोगों की नजरें खासतौर पर लगी रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स हैंं
अभिषेक उपमन्यु भारत के जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 5.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वह AIB के शो 'On Air with AIB' में लेखक रह चुके हैं और अपने मज़ेदार लेकिन तीखे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं.
इन कॉमेडियन का भी आ चुका है विवादों में नाम
अभिषेक उपमन्यु से पहले समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कई कॉमिक क्रिएटर्स भी विवादों में फंस चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि ये सभी एक-दूसरे के करीबी दोस्त भी माने जाते हैं.