आज से ठीक 14 साल पहले, 2 मई 2011 को, दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील्स ने मार गिराया था. यह घटना आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में मील का पत्थर साबित हुई. आइए, जानते हैं ओसामा बिन लादेन के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.
ओसामा बिन लादेन का जन्म 10 मार्च 1957 को सऊदी अरब के रियाद शहर में हुआ था. वह सऊदी अरब के प्रसिद्ध निर्माण कंपनी 'सऊदी बिनलादिन ग्रुप' के संस्थापक मुहम्मद अवद बिन लादेन का 17वां पुत्र था. उसके पिता की 52 संतानें थीं, जिनमें से ओसामा सबसे छोटा था. लादेन की मां, हमीदा अल-अत्तास, एक सीरियाई महिला थी. उसकी प्रारंभिक शिक्षा जेद्दा के अल-थागर मॉडल स्कूल में हुई, जो सऊदी अरब के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक था. यहां लादेन धार्मिक अध्ययन भी किया.
5 पत्नियां, 26 संतानें
ओसामा ने 17 वर्ष की आयु में अपनी पहली शादी सीरियाई महिला नजवा से की थी, जिससे उसकी 10 संतानें हुईं. इसके बाद लादेन ने खादिजा, खैरिया, सिहम और अमल से भी विवाह किए. लादेन की कुल संतानें 26 बताई जाती हैं. उसकी पत्नी अमल के अनुसार, ओसामा के साथ उनका जीवन कठिन था, और उसने कई बार उसके साथ यात्रा की थी.
लादेन और अल-कायदा
1980 के दशक में अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ संघर्ष के दौरान, ओसामा ने अल-कायदा संगठन की नींव रखी. 1990 के दशक में, उसने अमेरिकी सैनिकों की सऊदी अरब में उपस्थिति के विरोध में संघर्ष किया और अंततः 1991 में उसे सऊदी अरब से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद, वह सूडान और फिर अफगानिस्तान में रहा, जहां उसने तालिबान शासन के तहत अल-कायदा को मजबूत किया.
9/11 का आतंकी हमला
11 सितंबर 2001 को, अल-कायदा के 19 आतंकवादियों ने अमेरिका में चार विमानों का अपहरण किया और उन्हें विभिन्न लक्ष्यों पर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया, जिसमें न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और वाशिंगटन डी.सी. के पेंटागन शामिल थे. इस हमले में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे. ओसामा बिन लादेन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और इसे अमेरिकी विदेश नीति के खिलाफ प्रतिशोध बताया.
अमेरिका ने घर में घुसकर मारा
9/11 हमलों के बाद, अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन की तलाश शुरू की. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने उनकी लोकेशन का पता लगाया और 2 मई 2011 को, अमेरिकी नेवी सील्स ने पाकिस्तान के एबटाबाद में उनके आवास पर छापा मारा. इस ऑपरेशन में ओसामा बिन लादेन मारा गया.
ये भी पढ़ें: क्या खच्चरवालों ने की पहलगाम के दहशतगर्दों की मदद? जांच में आया नया ट्विस्ट, NIA के हाथ लगे अहम सुराग