Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका एक मोर्चा सोशल मीडिया पर भी खुल गया है. इस डिजिटल युद्ध में पाकिस्तान या उसके समर्थकों द्वारा फैलाई जा रही झूठी जानकारियां और अफवाहें लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं. इन अफवाहों का उद्देश्य आम जनता में डर पैदा करना और देश की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर दिखाना है. हालांकि, भारत सरकार इस सायबर युद्ध के खिलाफ पूरी तरह चौकन्नी है और समय-समय पर सच्चाई सामने लाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
वायरल हुआ लोकेशन सर्विस बंद करने का झूठा मैसेज
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से फैलाया गया, जिसमें लिखा था. कि “सभी को नमस्कार, हमें संकाय से एक महत्वपूर्ण सलाह के साथ एक आधिकारिक ईमेल प्राप्त हुआ है: कृपया अपने फोन पर स्थान सेवाओं को तुरंत बंद कर दें. यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि उच्च तापमान वाले क्षेत्रों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.” इस संदेश के जरिए यह डर फैलाया गया कि मोबाइल लोकेशन सर्विस ऑन होने पर ड्रोन आपको ट्रैक कर सकते हैं और इससे खतरा बढ़ सकता है.
A viral image is claiming that an advisory has been issued, advising people to turn off location services on their phones immediately.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
- This claim is FAKE
- No such advisory has been issued by the GoI pic.twitter.com/8GmYpKXTkJ
पीआईबी फैक्ट चेक ने किया सच उजागर
सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग एजेंसी PIB Fact Check ने इस वायरल दावे की सच्चाई सामने रखते हुए स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह फर्जी सूचना है. सरकार ने ऐसा कोई निर्देश या सलाह जारी नहीं की है कि नागरिक अपने मोबाइल की लोकेशन सेवाएं बंद करें. PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें और विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.
पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत ने किया हमला
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने जानकारी दी कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चक्कवाल) और रफीकी (झंग जिला, पंजाब) एयरबेस को निशाना बनाया. उन्होंने दावा किया कि भारत ने आदमपुर से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें से अधिकांश को पाक वायुसेना ने इंटरसेप्ट कर लिया. हालांकि, एक मिसाइल आदमपुर में ही गिर गई जबकि कुछ अन्य अमृतसर क्षेत्र में गिरीं. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मिसाइलें अफगानिस्तान की ओर चली गईं, लेकिन सभी वायुसेना परिसंपत्तियां सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान, रावलपिंडी समेत तीन एयरबेसों पर भारत ने किया हमला