Operation Sindoor: इस्लामाबाद से लेकर सोशल मीडिया तक पाकिस्तान में फिलहाल भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अफ़वाहों का अंबार लगे हुए है. जब भारतीय वायुसेना ने पीओके में 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर ठोस कारवाई की थी, उसी समय पाकिस्तानी सरकारी चैनल PTV और अन्य मीडिया हाउस ने बिना किसी प्रमाण के पुरानी तस्वीरें और वीडियो चलाना शुरू कर दिए—ताकि उनके दर्शकों के बीच “भारत के हमले में पाक जेट्स ने सफलतापूर्वक भारतीय विमान गिरा दिए” जैसा भ्रम पनपे.
पुरानी फ़ोटो-वीडियो का इस्तेमाल
यमन, गाजा और अलेप्पो अनेक पाकिस्तानी पत्रकारों ने यमन की सना हवाई बमबारी, गाजा में इजरायली हमलों और सीरिया के अलेप्पो में तबाही की पुरानी क्लिप्स पाकिस्तानी टीवी पर दिखा- दिखाकर दावा किया कि ये “भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद की तस्वीरें” हैं. सोशल मीडिया पर वायरल: X और फेसबुक पर जली-भुनी बिल्डिंग्स, रोते-बिलखते बच्चे और नष्ट मस्जिदों की तस्वीरें बेशर्मी से शेयर की गईं, जबकि फैक्ट-चेक ने साबित किया कि इनमें से कोई भी भारत के हमले का कोई सबूत नहीं.
If you’re an international journalist you probably believe that a country’s defense minister is a responsible figure who will only share verified information. Welcome to Pakistan where @KhawajaMAsif just makes it up as he goes along. pic.twitter.com/OBz7qP1C2k
— Sadanand Dhume (@dhume) May 7, 2025
ख्वाजा आसिफ के दोहरे बयानों ने बढ़ाई भगदड़
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अफ़वाहबाज़ी में हाथ नहीं रोका. शुरुआत में उन्होंने दावा किया कि भारत के हमले के बाद कई भारतीय सैनिक ‘प POWs’ (कैदी) बनाए गए. कुछ ही देर में अपने ही बयान से पलटते हुए कहा—“कोई भारतीय सैनिक गिरफ्तार नहीं हुआ.” वॉल स्ट्रीट जर्नल के सदानंद धूमे ने इस पर कटाक्ष करते हुए लिखा “अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को लगता है कि रक्षा मंत्री की जानकारी सत्यापित होती है, पर पाकिस्तान में ख्वाजा आसिफ जैसे नेता ‘चालू करके कह देते हैं’.”
सूचना युद्ध में पाकिस्तानी रणनीति
झूठ फैलाकर अपनी हार छुपाना: पाक मीडिया का मकसद था अपनी सेना की नाकामी और अंतर्राष्ट्रीय रूप से बढ़ते दबाव से ध्यान हटाना. राष्ट्रीय मनोबल बचाए रखना: नकली वीडियो व नकली जॉइन्ट वॉर रूम की खबरों से आम जनता में “हमने भी भारत को भारी नुकसान पहुंचाया” का भ्रम बनाए रखना.
यह भी पढ़ें: आतंकियों पर हमला करते ही भारतीय सेना ने गर्व से कहा- 'न्याय मिला', खौफ से बिल में दुबक गया मुनीर!