आतंकियों पर हमला करते ही भारतीय सेना ने गर्व से कहा- 'न्याय मिला', खौफ से बिल में दुबक गया मुनीर!

    भारत ने स्पष्ट किया कि न्याय मिला है. भारतीय सेना ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, "जय हिंद, न्याय मिला है."

    Indian army statement after Pakistan attacked
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत ने 7 मई को रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इस हमले के बाद, भारत ने स्पष्ट किया कि न्याय मिला है. भारतीय सेना ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, "जय हिंद, न्याय मिला है."

    रक्षा मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई इस कार्रवाई की जानकारी दी, जिसे पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब बताया गया. इस हमले में पाकिस्तान के 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे 3 आतंकवादी मारे गए. विशेष बात यह रही कि इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.

    ऑपरेशन सिंदूर: टारगेट थे आतंकी ठिकाने

    दूसरी ओर, पाकिस्तान को यह संदेश देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर का नाम चुना गया, जिसमें बर्बरता से किए गए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया गया था. इस हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस कार्रवाई में सीमा पार से आतंकी गतिविधियों की जड़ों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के क्षेत्रों में आतंकी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए गए.

    रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से संयमित और लक्षित था, जिसमें केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को लक्ष्य नहीं किया. भारत की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है, और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी अनावश्यक उकसावे से बचते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

    पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: युद्ध की धमकी

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने फिर से अपनी गीदड़ भभकी दिखाई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत को इस हमले का बड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, "भारत ने बहावलपुर के अहमद पूर्वी इलाके, कोटली और मुजफ्फराबाद में हवा से तीन स्थानों पर हवाई हमले किए हैं."

    पाकिस्तान ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस कार्रवाई का जवाब अपनी पसंद के समय और स्थान पर देगा, जबकि भारत ने अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है और सभी स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान को ले डूबा चाइना का माल! भारत के आगे कहां हुआ पस्त, जानें