'मदरसों के बच्चोंं का करेंंगे इस्तेमाल...', भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाक रक्षा मंत्री

    Operation Sindoor: भारत द्वारा की गई सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. सैन्य नुकसान के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर भी डर और असहजता का माहौल देखा जा रहा है.

    Operation Sindoor pakistan defence minister khawaja asif says used children of madarsa for war
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: भारत द्वारा की गई सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. सैन्य नुकसान के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर भी डर और असहजता का माहौल देखा जा रहा है. पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व की बेचैनी उनके बयानों में साफ झलक रही है. इसी कड़ी में, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में ऐसा बयान दे दिया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.

    ख्वाजा आसिफ का विवादास्पद बयान: मदरसे की शिक्षा या सैन्य संसाधन?

    पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र पाकिस्तान की "सेकेंड डिफेंस लाइन" हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें शहरी और सामरिक उद्देश्यों के लिए पूरी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. उनका कहना था, "इन छात्रों का दीन से गहरा संबंध है और ये देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं."

    भारत की कार्रवाई से हिल गया है पाकिस्तान

    भारत के जवाबी हमलों से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया जा चुका है. इस असर का प्रभाव पाकिस्तान की नेशनल असेंबली तक देखने को मिला, जहां कुछ सांसदों ने जंग से बचने की गुहार लगाई, जबकि एक सांसद भावुक होकर रोते भी नजर आए. यह स्थिति दर्शाती है कि पाकिस्तान का सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व भीतरी रूप से हताश हो चुका है.

    परमाणु धमकी की भाषा में बोल रहे हैं पाक नेता

    पाकिस्तान के नेताओं की ओर से परमाणु हमले की धमकियां भी लगातार सामने आ रही हैं. रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह तक कह दिया कि, "अगर भारत ने हमला किया और पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आया, तो पूरी दुनिया को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी." वहीं रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि उनके पास गौरी और गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 से अधिक परमाणु हथियार मौजूद हैं, जो भारत की ओर निशाना साधे हुए हैं.

    पाकिस्तान के राजनयिक भी दे रहे उकसावे वाले बयान

    रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होती है तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने दावा किया कि भारत द्वारा पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर हमले की योजना लीक हुई है और इसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: भारत को गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान... रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों के बाद बोला- 'बदला लेंगे'