Operation Sindoor: अभी भी जारी है 'ऑपरेशन सिंदूर', वायुसेना का बड़ा बयानl; लोगों से कर डाली ये अपील

    Operation Sindoor: पाकिस्तान के साथ लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन को सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. वहीं रविवार को पीएम मोदी के साथ CDS समेत तीनों सेना प्रमुख की हाई लेवल मीटिंग हुई.

    Operation Sindoor is ongoing indian air force big statement
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: पाकिस्तान के साथ लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन को सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. वहीं रविवार को पीएम मोदी के साथ CDS समेत तीनों सेना प्रमुख की हाई लेवल मीटिंग हुई. संभव है कि इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए. इसी कड़ी में मीटिंग के बाद भारतीय वायु सेना का बड़ा बयान सामने आया है. 

    ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है

    भारतीय वायुसेना ने आधिकारीक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. उन्होंने का कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसी के साथ लोगों से भी उन्होंने अपील की है. 

    लोगों से की अपील 

    भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन की शुरुआत होने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की है. लोगों से कहा कि वह अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारियों को प्रसार करने से बचें. आपको बता दें कि इस मामले में अमिरेका ने भी दखल दिया. जिसके बाद सीजफायर का एलान किया गया. शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रथ सोशल पर जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के साथ बातचीत हुई है. जिसके बाद दोनों देशों ने सीजफायर पर स्वीकृति की है.

    यह भी पढ़ें: 'मुझे आप दोनों पर गर्व है', भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद ट्रंप का कश्मीर को लेकर बड़ा दावा; जानें क्या कहा