India Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच इस्लामाबाद की राजनीति में भी जबरदस्त हलचल मच गई है. जहां एक ओर शहबाज शरीफ सरकार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पांच फाइटर जेट मार गिराए, वहीं इस दावे को उनके ही देश में चुनौती मिल रही है. वह भी किसी और से नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान से.
शहबाज के दावे झूठ का पुलिंदा
अलीमा खान ने शहबाज शरीफ के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें "झूठ का पुलिंदा" करार दिया है. उनका कहना है कि मौजूदा सरकार जानबूझकर भारत के साथ युद्ध जैसे हालात पैदा कर रही है ताकि देश के भीतर चल रहे असली मुद्दों और विशेष रूप से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर की जा रही कार्रवाई से जनता का ध्यान हटाया जा सके. “पिंडी तक ड्रोन कैसे पहुंचा?” - अलीमा का करारा सवाल किया.
उन्होंने ये सवाल इस्लामाबाद में एक मीडिया बातचीत के दौरान अलीमा ने कहा कि "शहबाज दावा कर रहे हैं कि हमने भारत के पांच फाइटर जेट गिराए, लेकिन सच ये है कि भारतीय ड्रोन तो सीधे रावलपिंडी तक पहुंच गए. अगर हम इतने सक्षम हैं तो ये ड्रोन हमारी सीमा पार कर कैसे आए? उन्होंने पाकिस्तान सरकार की ओर से किए गए '80 विमानों के हमले' के दावे को भी फर्जी करार दिया और पूछा कि जब भारत ने इतने बड़े पैमाने पर हमला किया होता तो अंतरराष्ट्रीय मीडिया और एजेंसियां अब तक उसकी पुष्टि कर चुकी होतीं.
PTI को दबाने की साजिश का आरोप
अलीमा खान ने इन घटनाओं को ‘राजनीतिक हथकंडा’ बताते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पैदा की गई स्थिति केवल इसलिए है ताकि PTI को और अधिक दबाया जा सके. उन्होंने इसे 9 मई के दंगों की बरसी से भी जोड़ा, जब इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में उग्र प्रदर्शन हुए थे. “यह सब एक प्रोपेगेंडा है, जिससे जनता की नाराजगी और विपक्ष के सवालों को दबाया जा सके. देश के सामने जो असल मुद्दे हैं, उन्हें युद्ध की आड़ में छिपाने की कोशिश की जा रही है.”
विपक्ष की एकजुटता पर असर
अलीमा खान की यह तीखी प्रतिक्रिया अब पाकिस्तान की सियासत में एक नई बहस को जन्म दे चुकी है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को भी अब राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है.
यह भी पढ़ें: आधी रात को हुआ हमला, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की उड़ाईं नींदे; जानें अब तक क्या-क्या हुआ