Operation Khukeri: फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के सामने खतरनाक विलेन राणातुंगा की भूमिका निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा अब एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने की तैयारी में हैं, लेकिन इस बार वह खलनायक नहीं बल्कि एक असली हीरो के अवतार में नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है, जिसमें वह भारतीय सेना के बहादुर अफसर मेजर जनरल राजपाल पुनिया की भूमिका में दिखेंगे.
असली मिशन पर आधारित होगी कहानी
रणदीप हुड्डा की यह फिल्म साल 2000 में सिएरा लियोन (अफ्रीका) में हुए एक ऐतिहासिक सैन्य मिशन पर आधारित है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 233 जवानों को 75 दिनों की दुश्मन की घेराबंदी से सुरक्षित बाहर निकाला था. उस समय इस साहसी ऑपरेशन का नेतृत्व मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने किया था, जो उस वक्त 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के यंग कंपनी कमांडर थे.
रणदीप ने जताया गर्व और जिम्मेदारी का अहसास
इस भूमिका को निभाने को लेकर रणदीप ने कहा, "यह सिर्फ हथियारों और वीरता की कहानी नहीं है, बल्कि बलिदान, भाईचारे और अकल्पनीय परिस्थितियों में अदम्य साहस दिखाने की कहानी है. इस किरदार को निभाना मेरे लिए गर्व की बात है और इसके साथ बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी है." उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन नहीं बल्कि उन सैनिकों को श्रद्धांजलि है जो हर हाल में देश की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं. रणदीप का मानना है कि यह कहानी हर भारतीय को प्रेरित करेगी और देशभक्ति की भावना से भर देगी.
फिल्म के राइट्स रणदीप के पास
‘ऑपरेशन खुकरी’ के आधिकारिक राइट्स राहुल मित्रा फिल्म्स और रणदीप हुड्डा फिल्म्स के पास हैं. हालांकि फिल्म की शूटिंग और रिलीज से जुड़ी बाकी जानकारियों का अभी इंतजार है.
क्या है ‘ऑपरेशन खुकरी’?
यह मिशन भारतीय सेना के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत सिएरा लियोन में फंसे भारतीय जवानों को दुश्मन से मुक्त कराया गया था. यह एक शांतिपूर्ण ऑपरेशन के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह एक निर्णायक लड़ाई में बदल गया.
यह भी पढ़ें: टीम ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ ने ऋषिकेश की गंगा आरती में लिया आशीर्वाद