Ginny Wedss Sunny 2: उत्तराखंड की मनोरम वादियों में इन दिनों ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग ज़ोरों पर चल रही है. फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी और मेधा शंकर ने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से कुछ पल निकालकर ऋषिकेश के प्रसिद्ध परमार्थ निकेतन आश्रम में आध्यात्मिक शांति की अनुभूति की.
गंगा आरती में शामिल हुए कलाकार
दोनों कलाकारों ने फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन के साथ मिलकर परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस पावन अवसर पर उन्होंने पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया. गंगा के किनारे आरती की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा ने सभी को भाव-विभोर कर दिया.
इंस्टाग्राम पर साझा किए खूबसूरत पल
इस अनुभव को अविनाश और मेधा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि “परमार्थ निकेतन में गंगा आरती का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. स्वामीजी के साथ सुंदर चर्चा और उनका आशीर्वाद मिलना आत्मिक शांति देने वाला रहा. हर हर महादेव!” इस पोस्ट के साथ कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें भी साझा की गईं.
फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू
‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल उत्तराखंड में शुरू हो चुका है. यह फिल्म न केवल एक नई प्रेम कहानी लेकर आएगी, बल्कि पहली फिल्म के यूनिवर्स को और आगे बढ़ाएगी. इस बार दर्शकों को अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की एक नई और ताज़ा जोड़ी देखने को मिलेगी.
निर्देशक और निर्माण
इस सीक्वल का निर्देशन प्रशांत झा कर रहे हैं और इसका निर्माण साउंडर्या प्रोडक्शन के बैनर तले विनोद बच्चन द्वारा किया जा रहा है. फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार, यह कहानी दर्शकों को फिर से रोमांस, ड्रामा और मनोरंजन की एक खास यात्रा पर ले जाएगी.
यह भी पढ़ें: 90 के दशक का बॉलीवुड: अनु अग्रवाल का चौंकाने वाला खुलासा – अंडरवर्ल्ड के साए में चलता था फिल्मी कारोबार