Viral News: आज के दौर में जहां कई लोग ग्लैमर और फ्रीडम के नाम पर रिश्तों को केवल शारीरिक जरूरत तक सीमित कर देते हैं, वहीं एक शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और वो है लंदन के रहने वाले बेनी जेम्स। दक्षिण लंदन के क्रॉयडन इलाके में रहने वाले 31 वर्षीय बेनी ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और चिंतन करने को भी मजबूर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले दस सालों में 1000 से भी अधिक महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए और आज उन्हें इसका गहरा पछतावा है.
‘हर हफ्ते एक नया रिश्ता, लेकिन दिल हमेशा खाली रहा’
मीडिया से बातचीत में बेनी ने कहा कि उन्होंने कई साल ऐसे बिताए जब हर हफ्ते उनकी जिंदगी में एक नई महिला होती थी. उन्हें लगता था कि वह एक शानदार, आज़ाद और रोमांचक जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि यह सब सिर्फ दिखावा था. असल में वह अंदर से टूट चुके थे और उनके अंदर एक गहरी अकेलेपन और बेचैनी ने घर कर लिया था. बेनी कहते हैं, “यह सब उस समय अच्छा लगता था, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि वो मेरी सबसे बड़ी गलती थी. इससे मुझे खुशी नहीं मिली, बल्कि मैं और भी ज्यादा मानसिक तनाव में चला गया.”
युवाओं को दी चेतावनी: ‘जो मैंने किया, वो मत दोहराना’
बेनी की ये कहानी केवल उनके पछतावे तक सीमित नहीं है. वह इसे एक चेतावनी के रूप में सामने ला रहे हैं, खासकर उस युवा पीढ़ी के लिए जो ‘फ्री रिलेशनशिप्स’ और ‘ओपन लाइफस्टाइल’ को ही असली आज़ादी समझती है. उन्होंने कहा कि ऐसी लाइफस्टाइल इंसान को अंदर से खोखला कर देती है, और एक समय बाद कोई गहरा या स्थायी रिश्ता बनाना मुश्किल हो जाता है. बेनी ने कहा, “जब आप महसूस करते हैं कि अब किसी पर भरोसा नहीं कर पा रहे, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है,”.
बोनी ब्लू को दी सलाह
हाल ही में एक मॉडल बोनी ब्लू ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि वह 1000 लोगों के साथ संबंध बनाकर रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं. इस पर बेनी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि बोनी शायद वही गलती कर रही हैं जो उन्होंने खुद की थी. उन्होंने बोनी को चेताया कि यह सफर जितना ग्लैमरस दिखता है, अंत उतना ही तकलीफदेह हो सकता है. बेनी जेम्स की यह कहानी न सिर्फ वायरल हो रही है, बल्कि एक आइना भी है उस पीढ़ी के लिए जो अस्थायी खुशी को स्थायी समाधान समझ बैठती है. यह कहानी हमें सिखाती है कि रिश्तों में केवल फिजिकल कनेक्शन नहीं, भावनात्मक स्थिरता और आत्म-सम्मान भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Bharat 24 Conclave Green Energy Summit: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के पर्यटन पर क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत?