भारत 24 के ग्रीन एनर्जी समिट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कश्मीर में पर्यटन के बढ़ते हुए आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ टूरिज्म में भी अत्यधिक वृद्धि हुई है. विशेष रूप से, 2019 में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में स्थिति बेहतर हुई है, और अब तक करीब 2 करोड़ 20 लाख से अधिक पर्यटक कश्मीर पहुंचे हैं. शेखावत ने भारत 24 के मंच पर कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में हुई प्रगति की बात की और साथ ही पहलगाम हमले के बाद के चुनौतीपूर्ण समय में उठाए गए कदमों को साझा किया.
सवाल: पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है, और भारतीय नागरिक वहां यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. इस चुनौती का सामना आप कैसे कर रहे हैं?
उत्तर: यह सच है कि पहलगाम की घटना दुखद थी, लेकिन कश्मीर में इंफ्रास्ट्रक्चर में पिछले कुछ वर्षों में बहुत सुधार हुआ है. 2023 में करीब 2 करोड़ पर्यटक कश्मीर पहुंचे थे और 2024 में यह संख्या बढ़कर 2 करोड़ 20 लाख तक पहुंची. इस बार हम उम्मीद कर रहे थे कि यह आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंचेगा. हमने राज्य सरकार के साथ मिलकर बहुत से कदम उठाए हैं ताकि लोगों का विश्वास बहाल किया जा सके. मैंने खुद पहलगाम का दौरा किया और वहां की स्थिति का मूल्यांकन किया.
सवाल: कश्मीर में पर्यटन के बढ़ते आंकड़े क्या दर्शाते हैं?
उत्तर: कश्मीर में पर्यटन में जो वृद्धि हो रही है, वह न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार को दर्शाती है, बल्कि यह लोगों के विश्वास को भी दिखाती है. पहलगाम में अकेले लगभग 15,000 होटल रूम्स हैं, और उनमें से 70% रूम्स कश्मीर के स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले पांच सालों में बनाए गए हैं. कश्मीर में लगभग 4,000 नए होटल्स बने हैं और इन पर निवेश हुआ है. इस निवेश का आंकड़ा ₹1 करोड़ प्रति होटल तक पहुंचता है. निश्चित रूप से पहलगाम हमले के बाद नुकसान हुआ, लेकिन हम धीरे-धीरे इसे सुधारने में सफल हो रहे हैं.
सवाल: कश्मीर के टूरिज्म को लेकर क्या अगले कदम होंगे?
उत्तर: पिछले कुछ वर्षों में किए गए प्रयासों से हम कश्मीर के पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने में सफल हुए हैं. 10-12 दिन पहले जब मैं कश्मीर में था, तो मैं खुशी से यह बता सकता हूं कि पहलगाम में उस दिन एक भी होटल का रूम अवेलेबल नहीं था. हम महीने दर महीने उसी रफ्तार से कामयाबी हासिल करेंगे. इस महीने के अंत तक, पहलगाम और कश्मीर में टूरिज्म के नुकसान को हम पीछे छोड़ देंगे और पहले जैसा टूरिज्म फिर से देखेंगे.
सवाल: कश्मीर के लिए विकास के दृष्टिकोण से क्या और कदम उठाए जा रहे हैं?
उत्तर: हम राज्य सरकार के साथ मिलकर कई समन्वित प्रयास कर रहे हैं. कश्मीर में पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है — होटलों की संख्या बढ़ाना, नए पर्यटन स्थलों का विकास, और खासतौर पर सुरक्षा और सुविधा पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. हम यही उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में कश्मीर में पर्यटन में और भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ेंः Bharat 24 Green Energy Summit: 'हम Incredible India से आगे बढ़कर Inevitable India बना रहे हैं': गजेंद्र सिंह शेखावत