'3 घंटे हवा में...', दिल्ली की जगह जयपुर पहुंच गए उमर अब्दुल्ला; सेल्फी पोस्ट कर निकाली भड़ास

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को शनिवार की रात एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा, जब दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया.

    Omar Abdullah reached Jaipur instead of Delhi Jammu and Kashmir
    उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को शनिवार की रात एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा, जब दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की.

    उमर अब्दुल्ला ने पोस्ट में बताया कि तीन घंटे की उड़ान के बाद विमान को जयपुर उतार दिया गया और रात एक बजे तक वह विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर “ताजी हवा” ले रहे थे. उन्होंने यह भी लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट की हालत बेहद खराब थी और साफ-सफाई का अभाव साफ नज़र आ रहा था.

    सेल्फी के ज़रिए बयां किए हालात

    विमान में फंसे यात्रियों की हालत बयां करने के लिए उमर अब्दुल्ला ने एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वो फ्लाइट की सीढ़ियों पर खड़े दिखाई दिए. उन्होंने लिखा, "हम यह नहीं जानते कि यहां से कब निकलेंगे." जयपुर में लैंडिंग के बाद यात्री देर रात तक विमान के भीतर ही फंसे रहे.

    हालांकि, आखिरकार रात दो बजे के आसपास फ्लाइट ने जयपुर से उड़ान भरी और दिल्ली पहुंची. इस पूरी घटना के दौरान इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.

    जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट्स पर भी दिखा असर

    इससे पहले शनिवार को जम्मू एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खराब मौसम की वजह से श्रीनगर से उड़ान संचालन बाधित हुआ और इसका असर कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भी पड़ा. यात्रियों ने उड़ानों में देरी और रद्द होने की शिकायतें कीं.

    इंडिगो की ट्रैवेल एडवाइजरी जारी

    इंडिगो एयरलाइन ने शुक्रवार शाम को एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण कई उड़ानों पर असर पड़ा है. एयरलाइन ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि वे रीबुकिंग विकल्प या रिफंड प्रक्रिया के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, उड़ानें फिर से सुचारू रूप से चलाई जाएंगी.

    ये भी पढ़ेंः बिहार के वैभव के फैन हुए Google सीईओ सुंदर पिचाई, लिखा- 8वीं के बच्चे ने...