क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कोई न कोई नई कहानी लिखी जाती है, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो किया, वो वाकई ऐतिहासिक है. इतनी कम उम्र में IPL जैसे बड़े मंच पर डेब्यू करना ही बड़ी बात है, लेकिन इस नन्हे सितारे ने तो अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर सबको चौंका दिया.
बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में डेब्यू किया. 14 साल और 23 दिन की उम्र में उन्होंने IPL का सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
पहली ही गेंद पर छक्का, फिर धमाकेदार पारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की चोट के चलते वैभव को मौका मिला, और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुना लिया. लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा, जिससे पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इसके बाद उन्होंने 20 गेंदों में 170 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे.
गूगल के CEO भी हुए फैन
वैभव की इस धमाकेदार पारी ने सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि टेक वर्ल्ड के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते देखने के लिए उठा!!!! क्या शानदार डेब्यू किया है!” ये दिखाता है कि वैभव की बल्लेबाज़ी ने कितनी बड़ी छाप छोड़ी है.
Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut! https://t.co/KMR7TfnVmL
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 19, 2025
मेगा ऑक्शन में खरीदा गया था 1.10 करोड़ में
राजस्थान रॉयल्स ने साल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब वो महज 13 साल के थे और IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. इससे पहले, 2024 में उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर लिया था.
पहली गेंद पर छक्का मारने वाले 10वें खिलाड़ी
वैभव ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है—वो IPL में पहली गेंद पर छक्का मारने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रॉब क्विनी, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, सिद्धेश लाड जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः कई घर बहे, दुकानें क्षतिग्रस्त, स्कूल-कॉलेज बंद... जम्मू-कश्मीर में चारों तरफ तबाही ही तबाही