क्यों चर्चा में आई ओजेम्पिक दवा? खाने से पहले जान ले इसके साइड इफेक्ट

    Ozempic Side Effects: आजकल फिल्मी सितारों से लेकर आम लोगों तक, तेजी से वजन कम करने की होड़ मची हुई है. इस रेस में एक दवा का नाम हर जगह चर्चा में है. ओजेम्पिक (Ozempic). यह दवा, जिसे पहले डायबिटीज के मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया था, अब वजन घटाने का नया 'शॉर्टकट' मानी जा रही है.

    Ojempic Medicine Cause many side effects
    Image Source: Representative

    Ozempic Side Effects: आजकल फिल्मी सितारों से लेकर आम लोगों तक, तेजी से वजन कम करने की होड़ मची हुई है. इस रेस में एक दवा का नाम हर जगह चर्चा में है. ओजेम्पिक (Ozempic). यह दवा, जिसे पहले डायबिटीज के मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया था, अब वजन घटाने का नया 'शॉर्टकट' मानी जा रही है. कई सेलेब्रिटीज जैसे करण जौहर, बादशाह और हॉलीवुड स्टार एरियाना ग्रांडे के वेट लॉस को ओजेम्पिक से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन अब इस दवा को लेकर एक खतरनाक साइड इफेक्ट सामने आया है, जिसके बारे में जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है.

    आंखों पर पड़ सकता है बुरा असर

    हाल ही में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ओजेम्पिक और इसी कैटेगरी की दूसरी दवा वेगोवी (Wegovy) का इस्तेमाल आपकी आंखों की रोशनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि इन दवाओं के कारण आई स्ट्रोक नामक एक दुर्लभ लेकिन खतरनाक स्थिति का खतरा बढ़ सकता है. इस बीमारी का मेडिकल नाम है नॉन-आर्टेरिटिक एंटीरियर इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी (NAION). यह समस्या तब होती है जब आंख को मस्तिष्क से जोड़ने वाली ऑप्टिक नर्व में रक्त का प्रवाह अचानक रुक जाता है, जिससे बिना किसी दर्द के एक आंख की रोशनी चली जाती है.

    यूरोपीय एजेंसी ने दी चेतावनी

    यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने इस समस्या को ओजेम्पिक और वेगोवी के सक्रिय घटक सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) के संभावित दुष्प्रभावों में शामिल किया है. हालांकि यह बेहद दुर्लभ है, लेकिन फिर भी लगभग 10,000 में से 1 व्यक्ति इसके शिकार हो सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को पहले से टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या स्लीप एपनिया जैसी बीमारियां हैं, तो इस समस्या का खतरा उनके लिए और भी ज्यादा हो सकता है.

    कैसे पहचाने इस बीमारी के लक्षण?

    अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थलमोलॉजी (AAO) के अनुसार, NAION में निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं. एक आंख में अचानक और दर्द रहित दृष्टि हानि, आंखों से जुड़ी परेशानी, सिरदर्द, आंख के आसपास दर्द, धुंधली या कमजोर दृष्टि. 

    क्यों बढ़ रहा है जोखिम?

    डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का मुख्य कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह माना जा रहा है कि ओजेम्पिक का शरीर में रक्त प्रवाह पर अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ सकता है, जो ऑप्टिक नर्व तक रक्त नहीं पहुंचने का कारण बन सकता है.

    क्या करें?

    अगर आप डायबिटीज के इलाज या वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक या वेगोवी जैसी दवाएं ले रहे हैं तो आपको डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए और आंखों में किसी भी तरह की असामान्य स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

    डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी दवा का सेवन या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.

    यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिन में पाएं गुलाबी और मुलायम होंठ, घर पर आसान स्टेप्स से बनाएं नेचुरल लिप स्क्रब, जानें